Site icon Monday Morning News Network

तीन दिवसीय रक्तदान सम्मलेन का समापन

माँ मुक्ताचंडी आनंद मेला समिति के तत्वाधान में तथा फेडरेशन ऑफ वॉलेंटियरी ब्लड डोनर्स ऑर्गनाइजेशन पश्चिम बंगाल के सहयोग से सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत सामडीह स्थित माँ मुक्ताचंडी मंदिर प्रांगण में पश्चिम बंगाल स्वेच्छा रक्तदान आंदोलन से जुड़े सामाजिक कर्मियों के होने वाले 3 दिवसीय 32वाँ राज्य सम्मेलन का पाशकूड़ा रक्तदाता सम्मलेन समिति के हाथों में रक्तदान से जुड़े झण्डा को सौंपाकर समाप्ति की घोषणा की. जिसका 33वां राज्य सम्मलेन पाशकूड़ा में आयोजित किया जाएगा.

इस राज्य सम्मलेन में पश्चिम बंगाल के सभी जिले तथा बिहार और झारखंड के रक्तदान संगठनों ने भाग लिया. कार्यक्रम के उद्घाटन में उपस्थित अतिथि अड्डा चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल मेयर सह विधायक जितेंद्र तिवारी, बराबानी विधायक विधान उपाध्याय, काजी नज़रुल यूनिवर्सिटी के उप प्रधानाचार्य साधन चक्रवर्ती, जिला परिषद सभापति पश्चिम बर्धमान शुभद्रा बाउरी, ईसीएल सलानपुर एरिया महाप्रबंधक अनुराग कुमार, सालानपुर बीडीओ तपन सरकार समेत पश्चिम बर्धमान जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ.निखिल चंद्र रॉय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया साथ ही कार्यक्रम के पूर्व आनंद मेला समिति सदस्य और अतिथियों ने रक्तदान आंदोलन का ध्वजारोहण करते हुए, अनुष्ठान की सूचना की.

तीन दिवसीय इस सम्मलेन में विभिन्न प्रतिनिधियो द्वारा रक्त से जुड़ी समस्या तथा रक्तदान के प्रति लोगों को कैसे जागरूक किया जाये विषय पर विस्तार से चर्चा किया गया तथा मुक्ताचण्डी आंनद मेला समिति द्वारा परामर्श रखा गया कि राज्य में ब्लड बैंक की संख्या बढाई जाए, भीषण 20-20 के लक्ष्य को देखते हुए रक्त दाताओं की उम्र 18 से 16 किया जाए, रक्त दाताओ की क्रेडिट कार्ड एवं उसे उचित सन्मानित किया जाए, थेलेसीमिया मुक्त संगठन सचेतनता बृद्धि के लिए विद्यालय स्थर में पाठ्यक्रम सूची ग्रहण किया जाए एवं प्रशासनिक सहयोग से थैलेसीमिया निर्णयक व्यवस्था की जायें. अंत में रक्तदान आंदोलन से जुड़े सभी प्रतिनिधिओ को सन्मानित किया गया. मंच पर आसनसोल एसडीओ प्रलय राय चौधरी, बीएलआरओ रुद्ररूप भट्टाचार्य समेत कई रक्त दान से जुड़े समजसेवी उपस्थित थे.

एसडीओ प्रलय राय चौधरी ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं. रक्तदान करने वाले के सेहत पर भी कोई बुरा असर नहीं होता, बल्कि रक्तदान करने से शारीरिक तौर पर लाभ ही होता है. रक्तदान से मिलें रक्त से किसी की जिन्दगी बचाया जा सकता है. मुक्ताइचण्डी आनंद मेला समिति के अहम योगदान से इस विशाल सम्मलेन का आयोजन किया गया. मौके पर वरिष्ठ पत्रकार विश्वदेव भट्टाचार्य, पहाड़गोड़ा पुलिस इन्चार्ज मुफिजुर रहमान, प्रवीर धर, तनिमा धर, माँ मुक्ताचंडी आनंद मेला समिति के गोरांगो तिवारी, तपन महता, तापस उकील, रविशंकर कुंडू, स्वपन कुमार मंडल, दयामय दास, जनार्दन मंडल, उज्जल मंडल समेत अन्य की सराहनीय भूमिका रही.

Last updated: नवम्बर 4th, 2018 by kajal Mitra