Site icon Monday Morning News Network

रक्तदान सम्मलेन को सफल बनाने के लिए रैली का आयोजन

सलानपुर -माँ मुक्ताइचंडी आनंद मेला के तत्तबधान में पश्चिम बंगाल रक्तदान आंदोलनकारी समाजकर्मी द्वारा तीन दिवसीय राज्य सम्मलेन का अयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन आगामी 2 नवम्बर को किया जाएगा. सम्मलेन को सार्थक बनाने के लिए मुक्तईचंडी क्षेत्र में अभियान चालाते हुए रविवार को एक रैली निकाली गयी. जिसमें मुख्य रूप से ईसीएल सालानपुर एरिया जेनरल मैनेजर अनुराग कुमार, बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एवं आसनसोल जिला हॉस्पिटल के डॉक्टर संजीत चटर्जी शामिल हुए.

इस मौके पर प्रचार के दौरान विधान उपाध्याय ने कहा कि मुक्ताइचंडी आनंद मेला के तत्वाधान में पश्चिम बंगाल रक्तदान आंदोलनकारी समाजकर्मी द्वारा जो तीन दिवसीय राज्य सम्मलेन का अयोजन किया जा रहा है, उक्त कार्यकर्म को जरूर सफल बनाए, साथ ही रक्तदान से जुड़ी ये कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी युवाओ को आगे आना होगा. क्योंकि यदि युवा ऐसे कार्यक्रमों में आगे आएंगे तो हमारे समाज में रक्त की आपूर्ति सुलभ हो पायेगी. विधायक ने कहा कि रक्तदान को इसी लिए महादान करार दिया गया है,

क्योंकि रक्तदान जीवनदान के बराबर है. कोई रक्तदाता जब एक यूनिट रक्तदान करता है, तो उससे एक से अधिक व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि मानव तन ही वह प्रभु निर्मित संयंत्र है, जहाँ रक्त का निर्माण संभव है. उन्होंने आयोजकों को आह्वान किया कि वे रक्तदान का यह सिलसिला बदस्तूर जारी रखें. स्वैच्छिक रक्तदान को आंदोलन की शक्ल दिए जाने की आवश्यकता है.

रक्तदान से रक्तदाता के शरीर को कोई हानि नहीं होती, बल्कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति के मुख की कांति में इजाफा होता है. कार्यक्रम आयोजन में मुक्ताईचण्डी आनंद मेला कमिटी के संपादक गौरांग तिवारी एवं अध्यक्ष तपन माहता का विशेष योगदान है. इस अवसर पर मुक्ताईचण्डी आनंद मेला समिति के तापस कुमार वकील, रविशंकर कुंडू, स्वपन कुमार मंडल, दयामय दास समेत संस्था के सभी सदस्य मौजूद रहे.

Last updated: अक्टूबर 28th, 2018 by kajal Mitra