Site icon Monday Morning News Network

रक्त की कमी को पूरा करने के लिये रक्तदान शिविर आवश्यक – विधायक

हेलमेट प्रदान करते विधायक जितेन्द्र तिवारी

पांडेश्वर -ईसीएल के बंकोला क्षेत्र के तिलाबोनि कोलियरी में मजदूर संगठन एचएमएस के तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन के साथ ही आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पांडेश्वर थाना द्वारा सेफ ड्राइव, सेव लाइफ के तहत कुछ लोगों को सुरक्षा टोपी प्रदान की गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि रक्त की कमी को पूरा करने के लिये रक्तदान शिविर का आयोजन होना चाहिए और कौन कर रहा है, कौन दे रहा है, यह सब देखने की जरूरत नहीं है, मुझे बुलाया जाएगा तो मैं अवश्य इस पुनीत कार्य के लिये उपस्थित रहूँगा.

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के तरफ से जो सेफ ड्राइव-सेव लाइफ कार्यक्रम चलाया जा रहा है, उसका अनुसरण बाइक चालक करे और अन्य चालको को भीहेलमेट पहनकर बाइक चलने की सलाह दे, क्योंकि सड़क सुरक्षा ही असली सुरक्षा है और इसमें सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है, तभी हमारी नेत्री ममता बनर्जी का सपना सेफ ड्राइव-सेव लाइफ पूरा हो सकेग. पांडेश्वर थाना प्रभारी मनोरंजन मण्डल ने भी सेफ ड्राइव-सेव लाइफ को अहम बताया और लोगों में जागरूकता के लिये कार्यक्रम चलाते रहने की बात कही.

एचएमएस के महामंत्री एसके पांडेय ने श्रमिकों को शोषण करने वाले कुछ मजदूर संगठनों पर अपनी भड़ास निकालने के साथ श्रमिकों के हितों के लिये किये जा रहे कार्यों को बताया. कार्यक्रम के दौरान टीएमसी नेता उत्तम मुखर्जी, अनूप चटराज, संजय यादव, एचएमएस नेता शबे आलंम, उमेश मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे.

Last updated: सितम्बर 5th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent