Site icon Monday Morning News Network

रक्षाबंधन का पावन पर्व 31अगस्त को मनाई जायेगी?? सहयोग कुशु पंडित

रक्षाबंधन पर राखी बांधने का ये है सही मुहूर्त,भद्रा नक्षत्र भी बाधा नहीं बनेगी

रक्षाबंधन का पावन पर्व प्रत्येक वर्ष सावन की पूर्णिमा पर मनाया जाता है यह पर्व इस 30 और 31 अगस्त 2023 दोनों दिन मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में रक्षाबंधन पर्व पर शुभ मुहूर्त देखकर ही भाई की कलाई पर राखी बांधी जाती है. राखी बांधना सिर्फ रिवाज नहीं बल्कि भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक भी है.मान्यता है कि जो बहन इस दिन शुभ मुहूर्त में अपने भाई को रक्षासूत्र बांधती हैं उसके भाई पर कभी संकट के बादल नहीं मंडराते हैँ और वो जीवन में खूब तरक्की मिलती है. इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा भी रहेगी ऐसे में दोनों दिन में से राखी बांधना कब शुभ होगा, आइए जानते हैं
श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10.58 मिनट से 31 अगस्त को सुबह 07.05 तक रहेगी.30 अगस्त 2023 को भद्रा सुबह 10.58 मिनट से शुरू हो रही है और यह रात 09 .01 मिनट तक है. ऐसे में भद्रा की समाप्ति के बाद यानी राखी बांधना शुभ रहेगा. इस दिन भद्रा पृथ्वी लोक में रहेगी, जिसे अशुभ माना जाता है.30 अगस्त 2023 – शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन के दिन दोपहर में राखी बांधना सबसे शुभ माना जाता है लेकिन इस साल 30 अगस्त को सुबह से रात तक भद्रा रहेगी. ऐसे में जो लोग रात को राखी बांधना चाहते हैं वह इस दिन रात 09.02 मिनट के बाद रक्षाबंधन का पर्व मना सकते हैं. जबकि 31 अगस्त 2023 – वहीं जिन घरों में रात को राखी का त्योहार नहीं मनाया जाता है वह लोग 31 अगस्त को सुबह 07:05 से पहले राखी बांध सकते हैं, क्योंकि इसके बाद भाद्रपद की प्रतिपदा तिथि लग जाएगी. अमृत काल मुहूर्त सुबह 05:42 बजे से सुबह 07:23 तक है. इस दिन सुबह में सुकर्मा योग भी होगा, साथ ही भद्रा की बाधा भी नहीं रहेगी तो इस बार रक्षाबंधन का यह पर्व दोनों दिन मनाई जायेगी वैसे भी जिसका उदय होता हैँ उसी का अस्त माना जाता हैँ तो इस बार यह रक्षाबंधन का पावन पर्व 31 अगस्त को मनाई जायेगी,

कुशु पंडित जी के सहयोग से,

Last updated: अगस्त 20th, 2023 by Arun Kumar