Site icon Monday Morning News Network

जागरण फाउंडेशन ने अनाथ आश्रम में मनाया रक्षाबंधन उत्सव

जागरण फाउंडेशन ने अनाथ बच्चों के साथ मनाया रक्षा बंधन

रक्षा बंधन के पावन अवसर पर सलानपुर के अनाथ बच्चों के चेहरे पर भी मुस्कान खिल गयी।

सलानपुर थाना क्षेत्र काली पत्थर  स्थित हावड़ा साऊथ पॉइंट नामक अनाथ आश्रम के बच्चों के रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया।

जागरण फाउंडेशन के अनाथ आश्रम में धूम धाम से राखीपूर्णिमा के अवसर पर रक्षाबंधन  उत्सव मनाया।

मुख्य अतिथि थे सलानपुर थाना प्रभारी सुबीर कुमार चौधरी

उनके अलावा रूपनारायणपुर ओ पी प्रभारी सोमेन्द्र नाथ सिंह ठाकुर, व कल्याणेश्वरी ओ पी प्रभारी तापस कुमार मंडल,

अवरनिरीक्षक गौतम तालुकदार, कल्याण मुखर्जी उपस्थित थे|

80 बच्चों को सामूहिक राखी बांधी गयी

सर्व प्रथम मुख्य अतिथियों व संस्था के सदस्यों द्वारा अनाथालय के लगभग 80 बच्चो की कलाई पर  सामूहिक रूप से राखी गई,

बच्चो में पेन, चोकलेट, मिठाई, केक, फल तथा अन्य सामग्री भी बांटी गई|

मुख्य अतिथि सलानपुर थाना प्रभारी सुबीर कुमार चौधरी ने कहा की वेसे तो रक्षा बंधन भाई बहन की प्रेम का प्रतीक है|

पूरा देश आज अपने परिजनों के साथ उत्सव मना रहे है|

ऐसे में आज जागरण फाउंडेशन द्वारा अनाथ आश्रम में रक्षा बंधन उत्सव का आयोजन सराहनीय है|

बच्चों की आँखों में खुशी देखकर भावविभोर हो गए थाना प्रभारी

बच्चो को राखी बांधते और मिठाई बांटते थाना प्रभारी सुबीर कुमार चौधुरी

उन्होने कहा कि “मैं आज स्वयं ऐसे बच्चो के बीच पर्व मनाकर इसके महत्व को समझा हूँ ”

वक्त से पहले जिन बच्चो ने अपने माता पिता के साथ  साथ परिजनों को खो दिया है, आज उनके आँखों में खुशी की चमक देखा हूँ|

आज सही मायने में पर्व  का अस्तित्व, इनकी खुशी में देखने को मिल गई|

जागरण फाउंडेशन के सभी सदस्य शामिल थे इस उत्सव में

अनाथ बच्चों के साथ जागरण फाउंडेशन के सदस्य

मौके पर जागरण फाउंडेशन अध्यक्ष गुलज़ार खान, सचिव काजल मित्रा, मनोजित बनर्जी, कौशिक मुखर्जी,

रवि चोबे, धीरज पारीख, सोहेल खान, इरफ़ान खान, जियाराम मित्रा, नेवेदिता टुडू, तपोश पॉल, बाप्पा माजी,

अजय बाउरी, छोटन बाउरी, वही आश्रम के प्राचार्य फ्रांसिस एंथोनी, प्रिसिल्ला एस जारिका, स्वीटी करकेट्टा,

ललिता मुर्मू, सोनिया दास,  संजीता दास समेत कई गणमान्य उपस्थित थे|

Last updated: अक्टूबर 4th, 2017 by Pankaj Chandravancee