Site icon Monday Morning News Network

अमावस्या दिन माँ रक्षा काली मंदिर में वार्षिक पूजा में उमड़ी भक्तों की भीड़

पांडेश्वर बाजार स्थित माँ रक्षा काली मंदिर में वार्षिक पूजा में प्रत्येक वर्ष के भाँति इस वर्ष भी शनिवार अमावस्या रात्रि में भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । माँ की प्रतिमा को डोली में लाने के लिये गाजे-बाजे के साथ भक्तों की टोली इस कदर उमड़ी कि चलने को जगह नहीं थी ।

बंगाली समुदाय के साथ हिंदी भाषी समुदाय के लोग उपवास करते हुए माँ रक्षा काली की आराधना में देर रात्रि तक लगे रहे । कोई मन्दिर में लेट कर प्राथर्ना कर रहा था तो कोई माँ रक्षा काली से मन्नत कर रहा था ।

बढ़ती भीड़ को देखते हुए पांडेश्वर थाना प्रभारी मनोरजंन मंडल स्वयं पुलिस बल के साथ भीड़ को नियंत्रण करने के कार्य में लगे रहे । कई भक्तों के तरफ से उपवास करने वाले भक्तों के लिये शर्बत के साथ फलों का वितरण किया जा रहा था ।

मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष बैसाख मास की अमावस्या के दिन माँ रक्षा काली का वार्षिक पूजा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और पांडेश्वर समेत आसपास से हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित होकर माँ रक्षा काली की पूजा में सम्मलित होते है । रविवार को खिचड़ी प्रसाद पाने के लिये भक्तों का पूरा हुजूम उमड़ पड़ा था ।

Last updated: मई 5th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent