Site icon Monday Morning News Network

माँ उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करती है

मंदिर में उमड़ी भक्तो की भीड़

रानीगंज। आस्था का केंद्र माने जाने वाले दाल पट्टी रखाकाली मंदिर में मंगलवार को वैशाख महीने में होने वाली काली पूजा धूम धाम से मनाई गई. सैकड़ों भक्तों ने सुबह से ही मंदिर में आकर पूजा अर्चना की. स्थानीय ज्योति जायसवाल ने कहा कि वैशाख महिना भारतीय काल गणना के अनुसार वर्ष का दूसरा माह है, इस माह को एक पवित्र माह के रूप में जाना जाता है, जिनका संबंध देव अवतारों और धार्मिक परंपराओं से है, वैशाख मास में जल दान का विशेष महत्त्व होता है. रखाकाली मंदिर कमेटी के दीपु मित्रा ने कहा कि इस मंदिर में वैशाख महीने में पिछले 100 वर्षों से ज्यादा समय से भव्य पूजा होती आ रही है. कई लोग मनोकामना पूरी होने पर बकरे की बलि भी यहाँ देते थे. मंदिर के भक्त रामचंद्र साव ने बताया कि इस मंदिर में वैशाख महीने की पूजा का विशेष महत्त्व है ,भक्तों का ऐसा मानना है कि जो भी भक्त सच्चे मन से पूजा-पाठ करते हैं मां उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करती है. दूरदराज इलाकों से भी कई भक्तगण यहाँ उपस्थित हुए. पंडितों द्वारा चंडी पाठ का आयोजन निरंतर चल रहा है. हजारों की संख्या में भक्तों ने खिचड़ी भोग में प्रसाद ग्रहण किया.

Last updated: अप्रैल 17th, 2018 by Raniganj correspondent