Site icon Monday Morning News Network

चुनाव के दौरान नाका चेकिंग पर रहेगा विशेष ज़ोर

दुर्गापुर महकमा शासक ने लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की। जिसमें कॉंग्रेस से सुभाष साहा, दीपतो दे, तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से उत्तम मुखर्जी, विप्लव विश्वास, भाजपा की ओर से अभिजित दत्तू, सुनील सिंह, सुब्रतो घोष,पंकज गुप्ता एवं सीपीएम की ओर से पंकज राय सरकार, कालू कुंडू मौजूद थे।

इसके अलावा उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक किया। जिसमें चुनाव की तैयारी एवं एमसीसी के बारे में बताया गया। बैठक में राजनीतिक पार्टियों द्वारा भी विभिन्न शिकायत किया गया। एसडीएम अनिर्वाण कोले ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासन तैयारी कर रहा है। इस बार नाका चेकिंग पर जोर दिया जा रहा है।

दुर्गापुर महकमा के दुर्गापुर थाना क्षेत्र में दो, कोकोवेन थाना क्षेत्र, एनटीएस थाना क्षेत्र, अंडाल थाना क्षेत्र में तीन-तीन, लाउदोहा थाना क्षेत्र में पाँच,पाण्डेश्वर में एक, बुदबुद में पाँच, कांकसा में एक जगह नाका चेकिंग किया जाएगा। नाका पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी दीवार से पार्टियों को अपना प्रचार चौबीस घंटा में हटा लेने का नियम है।

मतदान केंद्र पर पानी, शौचालय का प्रबंधन रहेगा। दुर्गापुर पूर्व एवं दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा, बर्द्धमान-दुर्गापुर लोकसभा में है, जिसका गिनती बर्द्धमान में होगा। दुर्गापुर पूर्व में मतदाता का संख्या 243155 एवं दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा में मतदाता संख्या 254852 है।

Last updated: मार्च 11th, 2019 by Durgapur Correspondent