Site icon Monday Morning News Network

साहिबगंज के राजेश कुमार को गृह मंत्रालय द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रीडर का कार्य कर रहे ए एस आई राजेश कुमार को उनके सराहनीय कार्य हेतु राष्ट्रीयस्तर पर पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुये राजेश कुमार ने बताया कि मेरे 32 वर्ष के कार्यकाल में आज साहिबगंज में मुझे सम्मानित किया गया है, जो मेरे और साहिबगंज पुलिस दोनों के लिये गर्व की बात है।

उन्होंने आगे बताया कि उनकी पुलिस की नियुक्ति 1989 में झारखंड के धनबाद से शुरू हुई थी। उन्होंने अपनी सेवा पलामू, चतरा, चाईबासा में देते देते हुए, वर्तमान में साहिबगंज के जिला अधीक्षक कार्यालय में पदस्थापित हैं। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उनको इस बात की जानकारी डी आई जी द्वारा स्वतंत्रता दिवस को ही मिल गई थी, और उन्हें उसी दिन सम्मानित भी किया गया था, और आज गृह सचिव दिल्ली अजय भल्ला द्वारा सम्मानित पत्र भेजा गया है। पुलिस पदक का सम्मान मिलने पर जिले के बुद्धिजीवी, पत्रकार संगठनों, बार एसोसिएशन, सामाजिक एवं राजनीतिक पार्टियों सहित अन्य संगठनों ने राजेश कुमार को अपनी शुभकामनायें दी हैं।

Last updated: नवम्बर 18th, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj