निचितपुर में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी में नियाजन को लेकर मिशन मोदी अगेन पीएम व खास बाँसजोड़ा विस्थापित मोर्चा भी अपना दावा ठोक दिया है। 21 मार्च को धरना देने का निर्णय लिया गया है।गुरुवार को बाँसजोड़ा में प्रेसवार्ता कर जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं मोर्चा संरक्षक रामचरित्र पासी ने कहा कि कम्पनी पहले पुराने मजदूरों को काम दे।
ओरिएंटल कम्पनी के चले जाने से यहाँ के स्थानीय लोग बेरोजगार हुआ है। दोनों ने कहा कि स्थानीय रैयत की जामीन भी इस परियोजना में गई है। कम्पनी पहले ऐसे गम्भीर मसले पर विचार करें।
राजेश ने कहा कि कम्पनी सहित बीसीसीएल के तमाम आला अधिकारी व प्रशासनिक विभाग पत्र प्रेषित की गई है। समय रहते कम्पनी सकारात्मक वार्ता नहीं करती है तो धरना के बाद चक्का जाम करना मजबूरी होगा।
राजेश ने कहा कि बाँसजोड़ा यज्ञ समापन्न के बाद आंदोलन तेज के साथ उग्र भी होगा। वार्ता में अजय प्रताप चौधरी श्याम सुंदर विश्वकर्मा संजय प्रताप चौधरी ललन पासवान सुधीर याद जलेश्वर महतो चुन्नू अंसारी विकास कुमार बलराम सिंह आदि लोग शामिल थे।