बी.सी.सी.एल के अंतर्गत आने वाली लोदना कोलियरी में राजभाषा पखवाड़ा अभी चल रहा है इसमें अपनी मातृभाषा हिंदी में काम करने को सभी कर्मी को प्रोत्साहित किया जाता है ।यह राजभाषा पखवाड़ा एक सितम्बर से पंद्रह सितम्बर तक चलेगी। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के तरफ से प्रत्येक एरिया में इस तरह से सभी कर्मी को अपनी मातृभाषा के साथ जुड़े होने का सम्बोध होता है।
लोदना कोलियरी के पर्सनल मैनेजर अभिषेक बनर्जी ने बताया कि अभी हमारे लोदना कोलियरी में राजभाषा पखवाड़ा चल रहा है और सभी क्लर्क अपनी मातृभाषा को ही सर्वोपरि मान कर कार्य करते है। हमसब का प्रयास भी अपनी भाषा को आगे बढ़ाने को हमेशा होनी चाहिए।
Last updated: सितम्बर 11th, 2020 by