Site icon Monday Morning News Network

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में ‘राजभाषा पखवाड़ा -2018’ का समापन

मंचन करते कलाकार

आसनसोल -मंडल रेल कार्यालय के नवीन सभाकक्ष में ‘राजभाषा पखवाड़ा-2018’ के उद्घाटन सत्र धूम-धाम से संपन्‍न हुआ। राजभाषा अधि‍कारी/प्रभारी एवं वि‍धि‍ अधि‍कारी आर.के.ति‍वारी, मंडल कार्मिक अधि‍कारी पी.पी.मुखर्जी, मंडल वि‍त्त प्रबंधक प्रसून मुखर्जी, सहा.कार्मिक अधि‍कारी वी.के.मि‍श्रा ने दीप-प्रज्‍ज्‍वलि‍त कर परंपरानुसार समारोह का उद्घाटन कि‍या। इसके उपरांत राजभाषा अधि‍कारी श्री ति‍वारी ने अपने स्‍वागत अभि‍भाषण में कहा कि‍ राजभाषा पखवाड़ा सरकारी तंत्र में हिंदी की प्रति‍ष्‍ठापन का एक जीवंत प्रयास है।

मंच संचालन करते हुए श्री पुरुषोत्तम कुमार गुप्‍ता ने कहा कि‍ ‘राजभाषा वि‍षयक वि‍भि‍न्‍न आयोजनों में देखा गया है कि‍ हिंदी की वि‍कासशील प्रकृति‍‍ का बखान न करके, उसकी दयनीयता का ढिंढोरा पीटा जाता है, हम इस प्रकार की प्रवृति‍ से कतई सहमत नहीं हैं। खड़ी बोली हिंदी की शक्‍ति‍ भारतेंदु हरि‍श्‍चंद्र ने पहचान ली थी।‘भारतेंदु बाबू हरि‍श्‍चंद्र के सुप्रसि‍द्ध प्रहसन ‘अंधेर नगरी,चौपट राजा’ की शानदार प्रस्‍तुति‍ भारत स्‍काउट्स एंड गाइड्स के बच्‍चों द्वारा की गयी। कार्मिक वि‍भाग के श्री सुधाकर कोनार के कुशल नि‍र्देशन में प्रस्‍तुत इस नाट्य कृति‍ की मुक्‍तकंठ प्रशंसा हुई।

इसके उपरांत मुख्‍य मंडल डि‍पो अधीक्षक श्री सुरेश पासवान के हास्‍य-व्‍यंग्‍य परक रचनाओं ने भरपूर मनोरंजन कि‍या। इसके बाद अपने वि‍शेष वक्‍तव्‍य में सहायक कार्मिक अधि‍कारी श्री मि‍श्रा ने कहा कि‍ ‘कि‍सी भी भाषा की लोकप्रि‍यता इससे मापी जाती है कि‍ कि‍तने अधि‍क अन्‍य भाषी लोग उसे बोलते/समझते हैं। अंग्रेज़ी की लोकप्रयता इसी कसौटी पर है और हिंदी भी इसी तर्ज पर सर्वप्रि‍य है। समस्‍त भारतीय भाषाओं के फूलों को एक सूत्र में पि‍रो कर माला बनानेवाली हिंदी ही है।

’ मंडल वि‍त्त प्रबंधक श्री प्रसून मुखर्जी ने अपने वक्‍तव्‍य में कहा कि‍ ‘राजभाषा पखवाड़ा के तहत आयोजि‍त वि‍भि‍न्‍न प्रकार के इन कार्यक्रमों के कारण वि‍भि‍न्‍न वि‍भागों के कर्मियों को एक मंच मि‍लता है। भारत स्‍काउट्स गाइड्स के बच्‍चों ने हिंदी के हास्‍य नाटि‍का को बड़े अच्‍छे तरीके से प्रस्‍तुत कि‍या। इस प्रकार के आयोजन के लि‍ए राजभाषा वि‍भाग इसके लि‍ए बधाई का पात्र है।’ अध्‍यक्षीय संबोधन में श्री आर.के.ति‍वारी बताया कि‍ राजभाषा वि‍भाग द्वारा 04 सि‍तंबर को हिंदी नि‍बंध प्रति‍योगि‍ता, 05 सि‍तंबर को हिंदी वाक् एवं 06 सि‍तंबर को हिंदी टिप्‍पणी/पत्र प्रारूप प्रति‍योगि‍ताएं मंडल कार्यालय में आयोजि‍त होंगी।

10 सि‍तंबर को डीज़ल शेड/अंडाल में हिंदी प्रश्‍नोत्तरी (क्‍वि‍ज़) नि‍र्धारि‍त है। उन्‍होंने आह्वान किया कि‍‍ हमारे रेलकर्मी अधि‍क-से इन प्रति‍योगि‍ताओं में भाग लें। आप लोगों की भागीदारी ही हमारे आयोजन की सफलता है। धन्‍यवाद ज्ञापन श्री पी.के.गुप्‍ता ने कि‍या । कार्यक्रम में राजभाषाकर्मी सर्वश्री संजय राउत,के.के.पांडेय, बी.बी.पांडेय,डी.के.पासवान और मंज़ु देवी श्रीवास्‍तव एवं शुभाषीष की भूमि‍का सराहनीय रही।

जनसंपर्क विभाग, आसनसोल रेल मंडल

Last updated: सितम्बर 3rd, 2018 by News Desk