Site icon Monday Morning News Network

कंपनी को राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में आगे ले जाना है -ईसीएल निदेशक कार्मिक

राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक

ईसीएल मुख्यालय के सीएमडी सम्मेलन कक्ष में निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन की अध्यक्षता में कंपनी की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधकों, नोडल अधिकारियों (राजभाषा) के साथ-साथ मुख्यालय के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कंपनी में चल रही राजभाषा संबंधी गतिविधियों की समीक्षा करने के साथ-साथ आगामी महीनों में इसमें कैसे उत्तरोत्तर वृद्धि हो इसपर भी चर्चा की गई।

बैठक के दौरान अपने संबोधन के क्रम में निदेशक (कार्मिक) ने कहा कि इस प्रकार की बैठक का उद्देश्य केवल चर्चा-परिचर्चा तक स्वयं को सीमित रखना नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें समन्वित प्रयासों के माध्यम से कंपनी को राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में आगे लेकर जाना है। उन्होंने आगे कहा कि राजभाषा कार्यान्वयन में किसी भी प्रकार की अनदेखी अथवा प्रावधानों का उल्लंघन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हमें राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति में एकजुट होकर आगे बढ़ना चाहिए तथा इस दिशा में जिसे जो सहयोग चाहिए प्रबंधन वह सहयोग/संसाधन उपलब्ध करने को तैयार है। बैठक के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत सहायक प्रबंधक (राजभाषा)/प्रभारी श्री जीतन कुमार वर्मा ने किया तथा आवश्यक बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि राजभाषा कार्यान्वयन के लिए मुख्यालय का राजभाषा विभाग सर्वथा समर्पित है तथा किसी भी क्षेत्र अथवा विभाग को यदि राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी आवश्यकता हो हम सहायता के लिए हमेशा तत्पर हैं। बैठक का समापन क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक (पांडवेश्वर क्षेत्र) श्री मंजूर आलम द्वारा उपस्थित सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया।

Last updated: दिसम्बर 14th, 2018 by News Desk