Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल में राजभाषा हिंदी माह का पुरस्कार वितरण के साथ समापन

पांडवेश्वर। ईसीएल में मिशन इंद्रधनुष के तहत राजभाषा हिंदी माह का समापन 30 सितंबर गुरुवार को ईसीएल मुख्यालय में हिंदी को बढ़ावा देने और हिंदी में ज्यादा कार्य करने के लिये कर्मियों को प्रतोसाहित करने वाले क्षेत्रों और कर्मियों को पुरस्कार देने के साथ हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रेमसागर मिश्रा समेत विभागीय अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। अतिथियों को तिलक लगाने के बाद दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। आजादी के अमृत महोत्सव को ध्येय लेकर मनाये गये पूरा सितंबर महीना को हिंदी माह में पूरे ईसीएल के क्षेत्रों में केंद्रीय अस्पतालों में कर्मियों अधिकारियों के बीच ,निबंध ,प्रतियोगिता ,पत्र लेखन ,शब्दानुवाद ,कविता पाठ टंकण प्रतियोगिता समेत अन्य हिंदी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया था ,जिसमें सर्वश्रेष्ठ विभाग में प्रथम कम्पनी सचिवालय ,द्वितीय कार्मिक एवं औद्योगिक सबंध एवं तृतीय आरटीआई सेल को दिया गया।

क्षेत्रों में सलानपुर क्षेत्र प्रथम सोनपुर बाजारी को द्वितीय एवं पांडवेस्वर क्षेत्र को तृतीय पुरस्कार दिया गया ,वही एसपी माइंस क्षेत्र को हिंदी के लिये पुरस्कार दिया गया। समारोह को अपने संबोधन में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रेमसागर मिश्रा ने कहा कि आजादी का हमलोग 75 वर्ष मना रहे है ,और आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत पूरे सितंबर महीना में हिंदी माह का आयोजन में हमारे कर्मियों और अधिकारियों समेत महिला कर्मियों ने जिस उत्साह से भाग लिया और हिंदी को प्रचार प्रसार में सहभागिता निभाई यह अत्यंत प्रशासनीय कदम रहा।

इस अवसर पर ईसीएल की राजभाषा पत्रिका ज्योत्स्ना का 18 वे अंक का विमोचन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीएमडी के तकनीकी सचिव निलान्द्री राय ,महाप्रबंधक कार्मिक पीके श्रीवास्तव ,महाप्रबंधक विजिलेंस आर आर अमिताभ ,के अलावा कार्मिक प्रबंधक भावना ,राजभाषा कर्मी सुमेधा भारती समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

Last updated: सितम्बर 30th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent