प. बंगाल , बिहार , झारखंड में पिछले दो दिन से बारिश हो रही है। धनतेरस और दीवाली के त्यौहार के माहाैल में यह बारिश सबके उत्साह पर पानी फेर रही है।
इससे सबसे ज्यादा परेशान धनतेरस और दीवाली के माैके पर दुकान लगाने वाले हैं। उन्हें हर साल इसका इंतजार रहता है। इसकी तैयारी करते हैं। मिट्टी के दीये और बर्तन बनाने और बेचने वाले तो हतास हैं। ये फुटपाथ पर दुकान लगाते हैं।
बारिश के कारण फुटपाथ पर दुकान ही नहीं लगा पा रहे हैं। बाजारों में भी ग्राहक नहीं पहुँच रहे हैं। सीधे कहें तो बारिश के कारण त्यौहार के उत्साह पर पानी पड़ गया है। सुबह से लोग अपने घर पर बारिश के कारण दुबके हुए है।
दुकानदार पानी छुटने का इंतजार कर रहे । शाम को पानी हल्का होने पर बाजारों में लोग पहुंचे लेकिन बारिश का असर छाया रहा।
हालाँकि इस बारिश का पहले से पूर्वानुमान था और 25 अक्टूबर तक बारिश होने का अनुमान था। संभवतः अगले दिन से से बारिश बंद हो जाए लेकिन इस बारिश ने तो फुटकर दुकानदारों के धनतेरस पर पानी फेर ही दिया।