Site icon Monday Morning News Network

बारिश और तूफान से जीवन अस्त-व्यस्त, पेड़ गिरने से देंदुआ-कल्याणेश्वरी मार्ग अवरुद्ध

सालानपुर। बारिश और तूफान ने सालानपुर ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया, गुरुवार की संध्या से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कल्याणेश्वरी-देंदुआ मुख्य मार्ग पर तीन स्थानों पर पेड़ गिर जाने से मार्ग पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो चुका है, देंदुआ ईसीएल अस्पताल के समीप मार्ग से पेड़ हटाने के क्रम में हाइड्रा(क्रेन) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी अलबत्ता कल्याणेश्वरी पुलिस के प्रयास से दो स्थानों से पेड़ हटा दिया गया किन्तु नकडाजोड़िया स्थित सड़क पर गिरे विशाल इमली के पेड़ को नहीं हटाया जा सका, जिसके कारण मुख्य मार्ग की दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग चुकी है।

इधर पूरे प्रकरण में ब्लॉक प्रशासन स्थानीय पंचायत एवं वन विभाग की लचर व्यवस्था के कारण स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पेड़ गिर जाने से बिजली का खम्भा और तार टूट चुका है जिससे पूरा क्षेत्र अंधकार हो गया है पूरा सड़क भी अवरुद्ध है, बिजली विभाग से लेकर प्रशासनिक विभाग के कर्मचारी सुस्त है। यहाँ दर्जनों फैक्ट्री है और सड़क जाम है किंतु किसी ने भी यातायात सुचारु करने के लिए पहल नहीं की, स्थानीय पुलिस सूत्रों का आरोप है कि सुबह से हमलोगों यातायात बहाल करने के लिए परेशान है किंतु किसी भी विभाग से सहायता नहीं मिल रही है।

Last updated: जुलाई 30th, 2021 by Guljar Khan