Site icon Monday Morning News Network

कोरोनाकाल में रेल यात्रियों का टिकट छोड़ मास्क जाँच करने में जुटी रेलवे

आसनसोल। पश्चिम बंगाल में तेजी से बढ़ रही कोरोना के मामले को देखते हुए रेलवे ने भी अपनी कमर पूरी तरह कस ली हैं. यही कारण हैं, की रविवार को आसनसोल रेलवे स्टेशन पर आरपीफ की टीम ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का मास्क जाँच अभियान चलाया, इस मास्क जाँच अभियान में आरपीफ को टीम ने ट्रेन में सफर करने वाले उन यात्रियों को 200 रुपये का फाइन काटा जो यात्री बिना मास्क के ट्रेन में सफर कर रहे थे।

रेलवे स्टेशन पर मास्क जाँच कर रही आरपीफ की टीम ने यह कहा कि पूरे देश के साथ -साथ राज्य में भी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसको देखते हुए कोरोना से बचाव को लेकर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के मद्दे नजर इस तरह के कदम उठाये गये हैं, और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। कुछ यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर आरपीफ टीम द्वारा मास्क जाँच अभियान पर सवाल उठाते हुए यह गंभीर आरोप भी लगाया की आरपीफ अच्छा कार्य कर रही हैं, पर फाइन लेने के बाद आरपीफ की टीम को मास्क भी देना चाहिए था, पर जाँच टीम मास्क नहीं दे रही हैं, ऐसे में उनको आगे स्टेशन पर दोबारा कोई अन्य जाँच टीम पकड़ेगी और उनपर मास्क नहीं पहनने के आरोप में जुर्माना लगाएगी।

Last updated: जनवरी 9th, 2022 by Rishi Gupta