Site icon Monday Morning News Network

रेलवे का करसन तार टूटने से घंटों बाधित रही रेल सेवा , यात्री हुये परेशान

railway-tracktion-wire-broken-due-to-heavy-rain-madhupur

ओलावृष्टि के कारण टूटे ओवरहेड हाईटेंशन करसन तार का मरम्मत करते हुये रेल कर्मी

आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत विद्यासागर स्टेशन पर बीते सोमवार की संध्या तेज हवा और ओलावृष्टि के कारण रेलवे का ओवरहेड हाईंटेंशन करसन तार टूट जाने के कारण मुख्य रेल पर ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित हुआ । पंजाब मेल, पूर्वांचल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें विलंब से चली ।

रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संध्या करीब 7:00 बजे हाईंटेंशन ओवरहेड तार टूट जाने के कारण स्टेशन परिसर पर कुछ देर के लिए यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया ।

घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से अप व डाउन लाइन की ट्रेनों का परिचालन तत्काल रोक दिया। सूचना मिलते हैं संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने गडबडी दुरूस्त किया और रेल सेवा सामान्य हुई ।

इस घटना से पूर्वांचल एक्सप्रेस 3:30 घंटा पंजाब मेल 30 मिनट हावड़ा रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस डेढ़ घंटा जामताड़ा स्टेशन पर खड़ी रही । रेल परिचालन सामान्य होते ही यात्रियों ने राहत की सांस लिया । इधर रेल प्रशासन ने घटना की विभागीय जाँच के आदेश दे दिए ।

Last updated: अप्रैल 2nd, 2019 by Ram Jha