Site icon Monday Morning News Network

रेल अधिकारियों ने सतर्क होकर प्रवासी मजदूरों का पहचान पत्र संग्रह किया

तेलगाना हैदराबाद से बिहार के कटिहार तक जाने वाले श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को दोपहर में दुर्गापुर स्टेशन पर पहुँची । ट्रेन प्रायः आधा घंटा तक रुकी रही ट्रेन के इंजन को बदला गया। रेल अधिकारी ने सभी श्रमिकों का पहचान पत्र जमा लिया गया।

बताया जाता है कि तेलगाना हैदराबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को दोपहर 12 बज कर 45 मिनट पर दुर्गापुर स्टेशन पर पहुँची । ट्रेन का इंजन बदला गया । रेलवे द्वारा माइक में घोषणा किया गया कि सभी श्रमिक अपने हाथ से नाम पता फोन नंबर लिखकर पॉलिथीन बैग में जमा कर दे। एक रेल अधिकारी को पीपीई कीट पहनकर सभी श्रमिकों से पहचान लेते हुए देखा गया। साथ ही माइक में घोषणा किया गया। कि कोई भी श्रमिक स्टेशन पर न उतरे न ही थूक फेंके । इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 18 बोगियों में प्रायः 1000 श्रमिक सवार थे ।

श्रमिकों से बात करने पर पता चला कि 900 रुपया करके भाड़ा देकर हम लोग जा रहे हैं । रेल अधिकारी के पीपीई को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सतर्क रहते हुए देखा गया। ट्रेन 1:15 पर बिहार के कटिहार के लिए रवाना हुए।


(संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता बुदबुद)

Last updated: मई 8th, 2020 by News Desk Monday Morning