Site icon Monday Morning News Network

रेल मंत्री ने वीडिओ कॉन्फरेंस के माध्यम से जसीडीह स्टेशन से पुणे के लिए एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया

अश्विनी वैष्णव,रेल मंत्री, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, भारत सरकार ने  (27.09.2021)वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस को जसीडीह स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना किया।

नई ट्रेन झारखंड में बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करेगी और बेहतर अंतर-राज्य और इंट्रा-स्टेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी। यह झारखंड के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देगा और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने का काम करेगा। इससे तीर्थयात्रियों को बैद्यनाथधाम मंदिर तक पहुँचने में सुविधा होगी।

इस अवसर पर बोलते हुए, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस (साप्ताहिक) झारखंड और महाराष्ट्र के बीच सीधे संपर्क का मार्ग प्रशस्त करेगी । झारखंड के लोगों को महाराष्ट्र के औद्योगिक रूप से विकसित क्षेत्रों के साथ अधिक संपर्क का लाभ मिलेगा। उच्च शिक्षा के लिए झारखंड से दूसरे राज्यों में प्रवास करने वाले छात्रों को उनके गृह नगर से अध्ययन के स्थान तक परिवहन के इस आसान साधन से अत्यधिक लाभ होगा। इसके अलावा,बैद्यनाथधाम स्थित भगवान शिव के मंदिर के आसपास के अन्य क्षेत्रों के तीर्थयात्री भी इस ट्रेन के शुरू होने से लाभान्वित होंगे।

निशिकांत दुबे,सांसद, नारायण दास,विधायक और संजय यादव, मधुपुर नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।

अरुण अरोड़ा, महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने स्वागत भाषण दिया, जबकि परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे, आसनसोल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Last updated: सितम्बर 27th, 2021 by News-Desk Asansol