Site icon Monday Morning News Network

अनवरत सेवा देने वाले करोना योद्धाओं में रेलवे कमर्चारियों ने भी निभाई अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका

उत्तर 24 परगना, नैहाटी। धीरे-धीर करोना का कहर कम होने लगा लेकिन करोना योद्धाओं का काम अभी बाकी है। इन पाँच महीनों से अनवरत सेवा देने वाले इन करोना योद्धाओं की जितनी तारीफ की जाए कम है। इन योद्धाओं में रेलवे कर्मचरियों का भी अतुल्य योगदान रहा है।

इन्हीं में से एक रेलवे में गार्ड के पद पर कार्यरत राजेश साव से विगत पाँच महीनों में जीवन के कठिनाइयों की बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं एक भारतीय हू यदि यह जीवन देश की सेवा में आ रहा है तो मुझे बहुत खुशी है। हमारे जैसे हजारों, लाखों लोगों ने यह सेवा कि है। बस हम सब यही चाहते है कि सब ठीक हो जाए। ड्यूटी की कुछ बातों को बताते हुए उन्होंने कहा कि हा थोड़ी तकलीफ होती है खाना सही समय पर नहीं मिल पाता है पर ये फ़र्ज़ निभाने की सोंच से ही आत्मा तृप्त हो जाती है। की चलो भगवान ने इस काम के लिए मुझे मौका दिया है। ये बोलते हुए मुस्कुराकर अपने ड्यूटी निभाने चल दिए।

Last updated: सितम्बर 7th, 2020 by Sudhir Singh