Site icon Monday Morning News Network

चलती ट्रेलर से गिरा रेलवे चेसिस बाल-बाल बचे लोग, सब्जी ठेला क्षतिग्रस्त

कल्याणेश्वरी| सालानपुर के नाकड़ाजोड़िया स्थित अंजनी रेल कारखाना से  रेल डब्बा का चेसिस लोड कर कोलकाता को जा रही ट्रेलर संख्या WB37E-3241 के ऊपर से  चेसिस गिरने से कई लोग बाल-बाल बच गए |

घटना में एक सब्जी विक्रेता का ठेला चकनाचूर हो गया| घटना कल्याणेश्वरी श्मशान घाट के निकट(बराकर-कल्याणेश्वरी मार्ग) स्थित एक साईकिल दुकान के पास सुबह लगभग 10 बजे घटी, घटना के वक्त साईकिल दुकान पर कई लोग खड़े थे तभी कल्याणेश्वरी की और से डिबूडीह और जा रही ट्रेलर से एक के बाद एक, तिन चेसिस सड़क किनारे जा गिरा|

घटना के बाद  मुख्य मार्ग की दोनों और वाहनों की लम्बी क़तार लग गई| इधर सूचना पाकर पहुँची चौरंगी पुलिस एवं कुल्टी ट्राफिक पुलिस ने वाहन को रस्ते से हटाकर आवागमन को सुचारू किया|

स्थानीय लोगों ने कहा की इस रास्ते से अभी मैथन में पिकनिक मानाने वाले एवं कल्याणेश्वरी मंदिर पहुचने वालों की भीड़ लगी रहती है|

गनीमत रही की भारी भरकम रेल चेसिस किसी कार  पर नहीं गिरी अन्यथा भयावह घटना घट सकती थी|

पिकनिक के समय इस सड़क पर भारी वाहनों के लिए नो इंट्री होनी चाहिए| जानकारों का कहना है की भारी और ओवर लोड वाहन आरटीओ से बचने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल करतें है|पुरे प्रकरण में पुलिस और आरटीओ मूकदर्शक बनी हुई है|

चुकी घटना के समय ट्रेलर में कोई भी सहचालक नहीं था, चालक ने कहा उन्हें कोलकाता जाना है, हलाकि उन्होंने मौके पर कोई भी चालान नहीं दिखाया|

घटना के बाद मौके पर कई लोग भी पहुचे थे, जिसमे अधिकांस बिचौलिये  वाहन को तत्काल वहाँ से हटाने में जुट गए थे|

Last updated: दिसम्बर 26th, 2024 by Guljar Khan