Site icon Monday Morning News Network

आप रेलकर्मी हैं तो आपको भी आ सकता है ये फर्जी कॉल , रेलवे ने जारी की है एडवाइजरी

उम्मीद मेडिकल कार्ड के संबंध में फर्जी मोबाइल कॉल से स्वयं को धोखे का शिकार होने से बचाएं

देखा जा रहा है कि इस मंडल के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को कार्मिक एवं लेखा विभाग के कर्मचारी होने का दावा करने वाले अनजान व्यक्तियों से मोबाइल पर कालें आ रही हैं और संबंधित कर्मचारियों से उनके निजी विवरण मांगे जा रहे हैं अर्थात उनके पैन नंबर, आधार नंबर, एटीएम कार्ड नंबर, ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड), जन्म तिथि, बैंक अकाउंट के विवरण इस गतिविधि के जरिए बदमाश कर्मचारियों के बैंक अकाउंट से राशि चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं।

अतः आसनसोल मंडल के सभी कर्मचारियों अधिकारियों इस तथ्य से अवगत कराया जाता है कि उम्मीद मेडिकल कार्ड के रजिस्ट्रेशन करने/ बनाए जाने हेतु मोबाइल फोन पर किसी भी प्रकार की सूचना नहीं मांगी जा रही है।किसी भी रेलकर्मी/अधिकारी को ऐसे फेंक कॉल पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए,क्योंकि ये सारे फेंक कॉल्स हैं।साथ ही यह भी सूचित किया जाता है कि उमीद मेडिकल कार्ड बनाने हेतु बैंक अकाउंट का विवरण अर्थात एटीएम कार्ड नंबर,बैंक अकाउंट नंबर की आवश्यकता नहीं होती है।ओटीपी की आवश्यकता केवल रजिस्ट्रेशन के समय होता है और ओटीपी भेजने वाली एजेंसीआइआरयूएमआइडी है।

उम्मीद पोर्टल पर कर्मचारियों के रजिस्ट्रेशन और उनके आवेदन की शुरूआत(इनिशिएशन) के लिए सहयोग प्रदान करने हेतु संबंधित यूनिट को पूर्व सूचना देने के साथ आसनसोल मंडल के विभिन्न स्थानों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है।सर्व संबंधित को एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि रेलवे के निम्नलिखित वेब साइट्स पर उपलब्ध मार्गदर्शन का पालन किया जाए,जो कि वास्तविक एवं प्रामाणिक है . https://umid.digitalir.in/web,, http://er.indianrailways.gov.in.


आसनसोल रेल मण्डल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति 

Last updated: जून 21st, 2019 by News Desk Monday Morning