Site icon Monday Morning News Network

“धनबाद-चंद्रपुरा” रेल लाइन फिर से शुरू करने के लिए 140 दिन से धरने पर लोग

रेल दो या जेल दो आंदोलन के 140 वें दिन धरने पर उपस्थित लोग

रेल दो या जेल दो आंदोलन के 140 वें दिन धरने पर उपस्थित लोग

रेल दो या जेल दो आंदोलन का आज 140 वे दिन अनवरत जारी

धनबाद (17/11/2017)धनबाद -चंद्रपुरा बंद रेल लाइन को चालू करने के माँग को लेकर कतरसगढ़ स्टेशन रोड में पार्षद डॉ. विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में महाधरना रेल दो या जेल दो आंदोलन का आज 140 वें दिन लगातार जारी रहा।

जब तक “धनबाद-चंद्रपुरा” रेल लाइन फिर से शुरू नहीं हो जाती आन्दोलन जारी रहेगा

पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने महाधरना को सम्बोधित करते हुवे कहा कि जब तक पूरी डीसी लाइन “धनबाद से चंद्रपुरा रेल लाइन” में यात्री ट्रेनो का परिचालन शुरू नही हो जाता है. आंदोलन लगातार जारी रहेगा ।

पंद्रह दिन का दिया अल्टीमेटम

श्री गोस्वामी ने कहा कि डीजीएमएस ,बिसीसीएल, रेलवे सभी विभागीय अधिकारी जल्दसे जल्द डीसी लाइन में जांच कर 26 जोड़ी यात्री ट्रेनो का परिचालन शुरू करने का काम करे. पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने कहा कि जल्द से जल्द डीजीएमएस सोनारडीह से कुसुंडा तक जांच कर अनापति पत्र देने का काम करे अगर पंद्रह दिनों में ऐसा नही होता है तो पूरे कोयलांचल के लोगो को साथ में लेकर डीजीएमएस का अनिशिचत काल के लिए घेराव किया जाएगा इसके लिए दिनाँक 21 तारीख से पूरे झरिया ,धनबाद,कतरास,बाघमारा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर आन्दोलन को उग्र किया जाएगा.

कोयला निकालने के लिए बंद किया गया है धनबाद-चन्द्रपुरा रेलवे लाइन : डॉ विनोद गोस्वामी

इसके साथ साथ बीसीसीएल के खिलाफ जनांदोलन का शंखनाद किया जाएगा बीसीसीएल और डीजीएमएस के दोनों विभाग की मिलिभगत के कारण डीसी लाइन को कोयला निकालने के लिये बन्द किया गया. कोयलांचल की जनता डीसी लाइन से छेड़-छाड़ कभी बर्दास्त नही करेगी . आज के महाधरना में,अशोक चौरासिया, शिवेश विश्वकर्मा, राम कुमार शर्मा,किसन पंडित,बलराम हरिजन, अजय सिंह,नुरुल अंसारी , सकील अहमद,ललित सिंह, जमील अंसारी, मुख्तार खान, राजा अंसारी,अख्तर हुसैन, मदन मोहन पांडेय,अनवर अंसारी,मोहमद सेराज, शोकत खान, तनवीर आलम , सोनू राय, लखन कुम्हार, नागों भुइँया, बद्री साव, मनोज गुप्ता, मनोज तुरी,मोहमद इदरीश, विनोद विश्वकर्मा, मोहमद साबिर, रोहित यादव, मोहमद वाजिद,रामजी पंडित,गुड़िया खातून, ललिता देवी, मंजू अग्रवाल, संगीता खातून, महेंद्र प्रसाद वर्मन, लाली कुमार रवानी, बैलून रवानी, इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

गौरतलब है कि झरिया कोयला खदानों में लगी आग के लपट धनबाद-चन्द्रपुरा रेलवे लें के आस-पास देखी गयी. सुरक्षा कारण से इस रेल लाइन को बंद कर दिया गया है. 

 

संवाददाता : पावर कुमार :धनबाद
Last updated: नवम्बर 17th, 2017 by News Desk