Site icon Monday Morning News Network

रेल इंजन कारखाना चिरेका श्रमिकों ने नए पेंशन योजना के खिलाफ किया धरना प्रर्दशन

चित्तरंजन। चित्तरंजन रेलवे मेन्स कांग्रेस के तत्वाधान में शुक्रवार एनएफआईआर एंव सीआरएमसी संगठन के बैनर  तले पुराने पेंशन योजना को लागू करने एंव नये पेंशन योजना को निष्क्रिय करने की मांग को लेकर चिरेका श्रमिकों ने चितरंजन रेलवे कारखाना जीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया एंव जीएम को ज्ञापन सौंपा। श्रमिक नेताओं ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना की तरह निश्चित पेंशन मिलना चाहिए। नई पेंशन योजना में पेंशन की राशि अलग-अलग है, किसी को कम तो किसी को पेंशन ज्यादा मिल रहा है। इसलिए वे नई पेंशन योजना का विरोध कर रहे हैं एंव मांग कर रहे हैं कि रेलकर्मियों को पुरानी पेंशन योजना की तरह ही पेंशन की एक निश्चित राशि मिले। पहले की तुलना में नये पेंशन योजना से श्रमिक को सेवनिर्वर्ती के बाद बहुत कम पेंशन प्राप्त हो रहा है। यह सब केन्द्र सरकार की साजिश के तहत किया जा रहा है आज जो श्रमिक दिन-रात एक कार के कार्य कर रहा है उनको पुराने पेंशन योजना से हटा दिया गया जबकि एमएलए एंव एमपी को उसी पुराने पेंशन योजना से लाभ दिया जा रहा है। श्रमिकों को उनके हक से वंचित किया जा रहा है।

Last updated: अगस्त 26th, 2022 by Guljar Khan