Site icon Monday Morning News Network

डीसी रेल लाइन को बर्बाद करने में बीसीसीएल कर रही साजिश: पार्षद विनोद गोस्वामी

डीसी लाइन में बीसीसीएल इस तरह से बहा रहा है पानी । यह पानी रेल लाइन को खराब कर रहा है।

धनबाद -चंद्रपूरा बन्द डीसी रेल लाइन को पुनः चालू करने की मांगों को लेकर पार्षद विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में महाधरना आंदोलन “रेल दो या जेल दो” 575वे दिन अनवरत जारी है पार्षद विनोद गोस्वामी ने कहा कि जब तक डीसी लाइन पर 26 जोड़ी यात्री ट्रेनों का परिचालन डीसी रेल लाइन पर शुरू नहीं हो जाता महाधरना आंदोलन जारी रहेगा।

पार्षद विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने आज अंगारपथरा में जाकर बीसीसीएल के द्वारा अग्नि स्थल में गिराए जा रहे मिट्टी गिराने का काम रोक दिया व पानी के पाइप लाइन को हटा दिया गया इसकी सूचना पाकर आंदोलनकारियों व स्थानीय नागरिकों ने लीलटेन अंगरपथरा में जाकर जमकर बवाल किया और बीसीसीएल के मुर्दाबाद के नारे लगाए

बीसीसीएल के एक भी काम को होने नहीं देंगे: आंदोलनकारी

बीसीसीएल के द्वारा कराए जा रहे साइडिंग के काम को रोक दिया गया और माँग करने लगे कि जबतक पानी का पाइप लाइन पूर्व की भाँति नहीं लग जाता मिट्टी की भराई शुरू नहीं हो जाता बीसीसीएल को एक भी किसी प्रकार के काम को नहीं होने देंगे सूचना पाकर बीसीसीएल के ओवरमेन जयदेव पांडेय आनन-फानन में अंगारपथरा पहुँचे खुल पाइप लाइन के बारे में आंदोलनकारियों के द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऊपर का आदेश था मौके पर मौजूद पार्षद विनोद गोस्वामी ने कहा कि अगर आज पाइप लाइन को नहीं जोड़ा गया तो कल से बीसीसीएल एरिया 04 का चक्का जाम कर दिया जाएगा आनन फानन में बीसीसीएल द्वारा पाइप लाइन को लगाया गया। मौके पर रेलवे के अधिकारी विवेकानद बासु व रेल कर्मी रेलवे के द्वारा डीसी लाइन पर फोटोग्राफी कराये जा रहे रेलवे के फोटोग्राफ़ेर मौजूद थे।

डीसी लाइन के मुद्दे पर बीसीसीएल का मंशा साफ नहीं है: पार्षद विनोद गोस्वामी

पार्षद विनोद गोस्वामी ने कहा कि आज डीसी लाइन में पूरे 26 जोड़ी यात्री ट्रेनों का चलने का आसार दिख रहा है लेकिन डीसी लाइन के मुद्दे पर बीसीसीएल का मंशा साफ नहीं है बीसीसीएल के अधिकारी बाँसजोरा से लेकर तेतुलिया साउथ गोविंदपुर के क्षेत्र तक साज़िश कर रहे है अधिकारी डीसी लाइन पर साजिश करना बंद करे नहीं तो कोयलाञ्चल की जनता का कोपभाजन बनना पड़ेगा ।पार्षद विनोद गोस्वामी ने कहा कि बीसीसीएल की मंशा को कभी भी पूरा नहीं होने देंगे उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी अगर महाधरना आंदोलन “रेल दो या जेल दो “का तंबू नहीं लगाई होती तो वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार ,व बीसीसीएल मिलकर डीसी लाइन का पटरी को कब का उखाड़ कर कोयला निकालने का काम शुरू कर दिया होता।

इस धारणा में राजेन्द्र प्रसाद, राजा परवेज इकबाल, डॉ० राम कुमार शर्मा, प्रभात केडिया, किशन पंडित, ललित सिंह, शंकर कुमार, मोहमद हारून, अनीश शेख, सोनू कुमार, अजय सिंह, विजय गुप्ता, चुनु खान, रंजीत यादव, मोहमद अख्तर, मदन मोहन पांडेय, विजय चावला, संतोष सिन्हा, किशोरी प्रसाद, मोहमद इश्फाक, उत्तम कुमार, संतोष यादव, संदीप सिंह, भोलू यादव के अलावे सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Last updated: जनवरी 25th, 2019 by Pappu Ahmad