Site icon Monday Morning News Network

रेल नगरी बना हत्या नगरी एक और युवक की गोली मारकर हत्या

चित्तरंजन। एक के बाद एक गोलीकांड और हत्याकांड ने चित्तरंजन रेल नगरी पर कालख पोत दिया है। अलबत्ता रेल नगरी को लोग अब हत्या और अपराध नगरी की संज्ञा देने लगे है। घटनारविवार देर रात करीब 8:20 बजे चित्तरंजन अस्पताल मोड़ के निकट जहाँ अपराधियों ने पुनः अदम्य साहस का परिचय देते हुए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए, कनपटी पर गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत ही गयी। घटना से एक बार फिरचित्तरंजन में भयपूर्ण माहौल है। रेलनगरी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रही हैं, आरपीएफ एवं पुलिस की भूमिका पर भी लोगों आक्रोश व्याप्त है।

घटना के बाद खून से लथपथ युवक को कस्तूरबा गाँधी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृत युवक की पहचान (झारखण्ड) मिहिजाम अम्बेडकर नगर निवासी राहुल राम उर्फ एलुआ के रूप में हुआ है । मृतक यूथ कॉंग्रेस जामताड़ा जिला का युवा अध्यक्ष बताया जा रहा है। मामले को लेकरस्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन आपराधिक गतिविधियों में निरंतर वृद्धि हो रही है, लगातार हत्याएं हो रही है । जिससे क्षेत्र में लोग अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है ।

बता चलें कि कुछ महीनों पहले ही चित्तरंजन में स्क्रेप कारोबारी बलराम सिंह की भी हत्या गोली मार कर ही कर दी गई थी । लगातार चित्तरंजन में घट रही आपराधिक घटनाओं से रेल नगरी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही एवं पुलिस अपराधियों की खोज में जुट गई है। सोमवार पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर स्थानीय दुकानदारों से पूछताछ की, एवं घटना स्थल का निरीक्षण किया।

Last updated: जनवरी 19th, 2021 by Guljar Khan