Site icon Monday Morning News Network

आवश्यक सामग्रियों की निर्बाध आपूर्ति के साथ गरीबों को भोजन भी करा रही रेल प्रशासन

आसनसोल स्टेशन और इसके आसपास के क्षेत्रों में गरीबों और वंचितों को भोजन उपलब्ध कराने और परम आवश्यक सामग्रियों की निर्बाध आपूर्ति को निरापद बनाने हेतु फ्रेट रेकों के सुचारु परिवहन हेतु आसनसोल मंडल अनवरत प्रयासरत है

कोविड-19की महामारी उत्पन्न होने के कारण देशभर में चल रहे लाॅकडाउन को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों भर में जरूरतमंद भूखे और गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के प्रयास में भी भारतीय रेल निरंतर रत है।

आसनसोल रेल मण्डल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आसनसोल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल एवं अन्य विभागों द्वारा गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से रेलवे स्टेशनों और इसके आसपास के क्षेत्रों में न्यूनतम सुविधाओं से रहित जरूरतमंद लोगों,जो संकट की इस घड़ी में जीविकोपार्जन की कठिनाई से गुजर रहे हैं, को भोजन उपलब्ध कराने के मानवीय कार्य में बड़े ही साहस व निःस्वार्थ भाव से लगे हुए है।

29 अप्रैल बुधवार को बराकर,दुमका,जसीडीह,मधुपुर और आसनसोल स्टेशनों पर लगभग 540 जरूरतमंद लोगों के बीच दिन का भोजन वितरित किया गया।  इसके अलावा समूचे आसनसोल मंडल में 130 लोगों को रात का भोजन उपलब्ध कराने का प्रयास भी जारी है।  इस दौरान स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी सावधानीपरक उपायों के साथ सामुदायिक दूरी बनाए रखने के नियमों के पालन पर भी समुचित ध्यान रखा गया।

कोरोना जनित वर्तमान लाॅकडाउन केसंकट की घड़ी में जन-जीवन से जुड़ी अत्यावश्यक सामग्रियों की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित करने के अटूट प्रयास में पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल रात-दिन (24×7) अपनी फ्रेट सेवा प्रदान कर रहा है। विगत दिन (28.04.2020को) आसनसोल मंडल ने 45 फ्रेट रेकों को लोड/अनलोड करने के कार्य किया है, जिसका विवरण निम्नानुसार है :

■लोडिंग :24रेक
कोयला -21रेक
स्टील -3रेक

■अनलोडिंग :21रेक
कोयला -13रेक
धातु -1रेक
कंटेनर -1रेक
क्लिंकर -1रेक
लौह अयस्क -1रेक
पत्थर -1रेक
स्लैग -1रेक
चावल -2रेक
रेलवे सामग्री कन्साइन्मेन्ट -1रेक

समस्त लोडिंग/अनलोडिंग स्थलों/डीपो पर कार्य के दौरान स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रत्येक पहलू को गंभीरता से ध्यान में रखा गया और सभी गुड्स शेडों में इन कार्यों लगे मजदूरों एवं कर्मचारियों को पर्याप्त मात्रा में हैंड सैनिटाइजर, मास्क एवं साबुन उपलब्ध कराए गए हैं।

Last updated: अप्रैल 29th, 2020 by News Desk Monday Morning