Site icon Monday Morning News Network

भीषण वर्षा के कारण धंस गयी रेलवे पुल , दो रेलकर्मी की सजगता से टली बड़ी दुर्घटना

भारी बारिश से डूबा आसनसोल रेलवे स्टेशन मार्ग

मंडल कंट्रोल को फौरन सूचना देने के लिए दो ट्रैक अनुरक्षक पुरस्कृत।

आज दिनांक 27.07.2018 को सुबह करीब 7.25 बजे दो मानसून पेट्रोलमैन श्री ललन कुमार महतो तथा शुभोजित मल्लिक ने यह गौर किया कि कुल्टी और सीतारामपुर के बीच 223/17-15 किमी पर रोड अंडर ब्रीज(आरयुबी) नम्बर 3 का गार्डवाल धंस गया है। उन्होंनें फौरन अलार्म बजाया तथा मंडल कंट्रोल को इसकी सूचना दी। अप लाइन पर गाड़ी संचालन को तुरन्त निलंबित कर दिया गया।

इसे बहाल करने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। श्री ललन कुमार महतो तथा शुभोजित मल्लिक, दोनों ही ट्रैक अनुरक्षकों को फौरन अलार्म बजाने तथा मंडल कंट्रोल को इसकी तुरंत सूचना देने एवं किसी असामान्य घटनाओं को टालने के एवज में श्री पी.के.मिश्रा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने ग्रूप एवार्ड(सामूहिक पुरस्कार) के रूप में 10000/-रूपयों से पुरस्कृत किया। श्री मिश्रा, श्री आर.के.बरनवाल/अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा अन्य अधिकारियों के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुँचे। संबंधित अधिकारी एवं पर्यवेक्षकगण घटना स्थल पर उपस्थित थें।

53061 (बर्दवाव-रांची-सवारी गाड़ी) तथा 12019 अप हावड़ा-रांची-शताब्दी एक्सप्रेस के मार्ग को बर्नपुर के रास्ते परिवर्तित किया गया। गाड़ी संख्या22387 अप (हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस ), 12353 अप हावड़ा लालकुआं एक्सप्रेस , 13151 अप जम्मू तावी एक्सप्रेस , 11448 अप (हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ) तथा 12379 अप (सियालदह-अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस ) को सीतारामपुर – कुल्टी लिंक गुड्स लाइन के रास्ते चलाया गया।

63545 आसनसोल-धनबाद सवारी गाड़ी, 53523 आसनसोल-बरकाखाना सवारी गाड़ी तथा 03301 आसनसोल-धनबाद-मेमु स्पेशल को रद्द किया गया।

कार्य स्थल पर इसे ठीक करने का कार्य काफी तीव्र गति से प्रारंभ कर दिया गया। मेनटेनेंस क्रू ने फौरन कार्य प्रारंभ किया। कार्य स्थल पर पाँच (5) वैगन स्लीपर, दस(10) वैगन बोल्डर तथा बाइस(22) वैगन स्टोन डस्ट पहुँच गया। ट्रैक के शीघ्रातिशीघ्र पुनर्बहाली के लिए वरिष्ठ अधिकारीगण तथा श्री पी.के.मिश्रा,मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल कार्य पर निगरानी रखे हुए हैं। यह आशा की जाती है कि अप लाइन में प्रभावित क्षेत्र से आज शाम से गाड़ियों का आवागमन बहाल हो जाएगा।

Last updated: जुलाई 27th, 2018 by News Desk Monday Morning