Site icon Monday Morning News Network

“रेल-या-जेल” आन्दोलन को मिली दूसरी सफलता- जारी रहेगा आन्दोलन

“धनबाद-चन्द्रपुरा” लाइन में सोनाडीह स्टेशन से मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर विधायक ने किया रवाना

सोनाडीह स्टेशन से मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते विधायक ढुल्लू महतो एवं अन्य

शनिवार को बाघमारा के लोकप्रिय विधायक ढुल्लू महतो द्वारा सोनाडीह स्टेशन से मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और मौके पर कहा कि हमारा एक प्रतिनिधिमंडल केंद्र सरकार के रेल मंत्री और कोयला मंत्री से मिला और इस घटना को अवगत कराया कि रेल बंद होने से जनता में काफी आक्रोश है, झारखंड सरकार के मुखिया माननीय रघुवर दास भी इससे काफी गंभीर दिखे और केंद्र सरकार से वार्ता किये. जिससे वो घड़ी आ गई और ट्रेन पुनः चालू हो गई. मैंने कुछ दिन पूर्व कहा था कि सेकंड फेज में यह ट्रेन सोनाडीह स्टेशन से चलेगी और तीसरे फेज में ट्रेन कतरास स्टेशन से चलेगी और मैं तब तक शांत नहीं बैठूंगा जब तक ट्रेन चालू ना हो जाए. मैं माननीय अमित शाह जी और केंद्रीय मंत्री और झारखंड सरकार के मुखिया माननीय रघुवर दास जी का आभार प्रकट करता हूं उन्होंने गंभीरता से लेते हुए ट्रेन को चालू करा दिया .

इस मौके पर बाघमारा प्रखंड 20 सूत्री अजय निरंजन गुप्ता, उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, जिला परिषद सदस्य गौरचंद बाउरी, बाघमारा प्रखंड सोशल मीडिया प्रभारी विजय दसौंधी, लखन शर्मा, बबलू सिंह, मोहम्मद अमान कुरेशी, बबलू बर्मन, सिनीडीह मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, बबन सिंह, सुदेश सिंह, रघु हजारी, गुड्डू कर्मकार, विशाल सिंह, टिंकू अंसारी, रामायण गुप्ता, विक्की भाटिया, सोनू राय, सुरेंद्र सिंह, आनंद शर्मा, रामेश्वर महतो और कई पार्टी के सदस्य और कर्मठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

महाधरना आन्दोलन का 141 वे दिन भी अनवरत जारी

141 वें दिन भी आन्दोलन रहा जारी

 

कतरसगढ़-चंद्रापुरा डिसी लाइन पर यात्री ट्रेनो को चालू करने की माँग को लेकर कतरासगढ़ स्टेशन रोड में पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में चल रहे महाधरना आन्दोलन का 141 वे दिन भी अनवरत जारी रहा. जब तक पूरी डिसी लाइन चालू नही हो जाता आन्दोलन जारी रहेगा । पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने महाधरना को संबोथित करते हुवे कहा कि आन्दोलन के करीब पांच महीने के बाद सोनाडीह स्टेशन से मेमू ट्रेन का परिचालन आंदोलन की दूसरी जीत है. पहली जीत फुलवारटांड़ थी।

रेल दो या जेल दो आन्दोलन के कारण ही आज सांसद, विधायक मेयर को हरी झंडी दिखाने का सोभाग्य प्राप्त हुआ है.

जब सोनारडीह से कतरसगढ़ स्टेशन से डिसी, इंटरसिटी, झाड़ग्राम, ट्रेन चलेगी उसी दिन होली दीवाली एक साथ मनाई जाएगी। इस दौरान पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने कहा कि कतरास बाघमारा के आम लोगो के साथ साथ वैसे जनप्रतिनिधि जिन्होंने इस आन्दोलन का समर्थन किया है उन्हें मैं बधाई देता हूं. पार्षद गोस्वामी ने अपील किया है कि तीसरी-चौथी लड़ाई तक आंदोलन जारी रखने के लिए  सभी  की आवश्यकता  है .  उन्होंने मांग किया कि डीजीएमएस ने एन ओ सी देकर यात्री ट्रेन चलाने का मार्ग प्रसस्त कर दिया है अब रेल प्रबंधन कतरसगढ़ से ट्रेन चलवाने का काम करे . साथ ही पर्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने डीआरएम,डिजीएमएस,सहित तमाम अधिकारियों को चंद्रापुरा से सोनारडीह तक यात्री ट्रेन चलाने को लेकर बधाई दी और कहा कि जल्द पूरी डिसी लाइन में यात्री ट्रेनो का परिचालन करने का मार्ग जल्द प्रसस्त करे ।

आज के माहाधरना में ,बलराम हरिजन,अजय सिंह,किसन पंडित,प्रभात केड़िया ,सहदेव केशरी ,सहदाब अंसारी,अजीत गुप्ता,विनय वर्मन ,अजीत चंद्र गुप्ता,सुनील वर्मन,अजय वर्मन,मोहमद इम्तियाज,विनय वर्मन,बाबु वर्मन,बिन्दोल केशरी,मोहमद सदाम ,मोहमद अनीश,परवेज इकबाल,जमील अंसारी ,विनोद विश्वकर्मा, मुख्तार खान,बिजय चावला, संतोष श्री वास्तव,नायक खटीक,मोहम्द सलीम,राजेन्द्र साव, मदन मोहन पांडेय,दर्शन केशरी,अमीर अंसारी ,अजय शर्मा,संतोष गोपी ,ललित सिंह ,सकील अहमद,राजेश कुमार,उत्तम बाउरी,बद्री साव इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।


संवादाता : पावर कुमार :धनबाद
Last updated: नवम्बर 18th, 2017 by News Desk