Site icon Monday Morning News Network

एसडीएम और खनन विभाग की माँ जगदंबा इंडस्ट्रीज हार्डकोक प्लांट में छापेमारी, स्टॉक से अधिक कोयला होने की आशंका

धनबाद । जिले के निरसा में अवैध कोयला कारोबार धड़ल्ले से जारी है। निरसा क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार पर नकेल लगाने को लेकर लगातार छापेमारी किया जा रहा है। बीते एक सप्ताह में बंगाल राज्य की ईसीएल सीआईएसएफ टीम अवैध कोयला कारोबार की सूचना मिलने पर अवैध भट्टा, अवैध कोयला माइंस तथा अवैध कोयला लोड ट्रको को पकड़ी थी।

अब जिला प्रशासन भी अवैध कोयला को छापेमारी अभियान शुरू कर दी है। हालांकि जिला पुलिस की तरफ से अवैध कोयला कारोबार को लेकर कोई कार्यवाही अब तक नहीं कि गई है। यही कारण है कि प्रति दिन 300 से 400 ट्रको में अवैध कोयला लोड कर बंगाल,बिहार,उत्तरप्रदेश राज्य भेजे जा रहे है। सरकार को प्रति दिन करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है।

धनबाद जिले के गलफ़रबाड़ी ओपी क्षेत्र के दूधियापानी स्थित माँ जगदंबा इंडुस्ट्रीज़ प्लांट में छापेमारी की। छापेमारी दल का नेतृत्व धनबाद एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी ने किया।गुरुवार को सुबह सुबह एसडीएम दूधियापानी स्थित माँ जगदंबा इंडुस्ट्रीज़ में छापेमारी करने खनन विभाग के साथ पहुँचे। जहाँ भारी मात्रा में कोयले का भंडारण पाया गया। छापेमारी में एग्यारकुंड प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्माकर भी मौजूद रहे।

छापेमारी से अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है। भट्ठा में रख कोयला के स्टॉक की मापी के लिए ईसीएल मुगमा एरिया से सम्पर्क किया गया है।कोयला इतनी ज़्यादा मात्रा में है कि पदाधिकारी भी देख कर हैरान है। लेकिन सवाल यह उठ रहा हैं कि आए दिन निरसा क्षेत्र के विभिन्न भट्टों में छापेमारी की जा रही हैं फिर भी कोल कारोबारियो का मनोबल सातवें स्थान पर है।

Last updated: जनवरी 20th, 2022 by Arun Kumar