Site icon Monday Morning News Network

एनजीटी रोक के बावजूद बालू तस्करी को लेकर छापेमारी

पंचेत । नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एवं एसएसपी रोक के बावजूद पंचेत में चल रहे अवैध बालू के मामले को लेकरपं एसडीपीओ निरसा ने पंचेत में अहले सुबह छापेमारी कर करीब एक 407 सहित 5 ट्रैकर जब्त किया। वाहनों के 6 चालकों को भी हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार के अहले सुबह एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने नेपूरा घाट में छापेमारी कर पकड़ा जिसमें एक 407 वाहन के साथ पाँच ट्रैक्टर बिना नंबर के है। छह चालकों को भी पकड़ा है। जिसमें बासुदेव तुरी, सोहन सोरेन, शंकर राम, बबलु बाउरी, दिलीप गोप, रवि लाल मुर्मू शामिल है। इस दौरान थाना प्रभारी उमेश मांझी शामिल थे।

जानकारी हो कि एनजीटी के पावंदी के बाद भी दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर चलाया जा रहा था। एसएसपी ने स्पष्ट इस पर रोक लगाने के आदेश के बाद भी तस्कर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक तस्करी करते थे। एसडीपीओ ने वाहनों एवं चालकों को पकड़ कर ओपी को कार्यवाही के लिये सौंप दिया। पहली बार एसडीपीओ के कार्यवाही से तस्करों में हड़कंप मचा है। फोटो

Last updated: अक्टूबर 3rd, 2020 by Sanjay Burman