धनबाद। जिले के नगर निगम क्षेत्र में कोटपा कानून के तहत गुटखा को लेकर छापेमारी अभियान चल रहा है। सुबह से ही नगर निगम इलाके में 5 टीमें छापेमारी कर रही है। कोरोना कहर के बाद झारखंड में तंबाकू उत्पाद को बंद कर दिया गया है और सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करने पर भी पाबंदी है। बावजूद इसके धड़ल्ले से लोग कानून का उल्लंघन कर रहे हैं।
दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना
चोरी-चुपके दुकानदार गुटखा और तंबाकू उत्पाद की बिक्री कर रहे हैं. पहले भी धनबाद जिला प्रशासन के ओर से छापेमारी की गई थी, लेकिन उसके बाद में भी इस पर अंकुश नहीं लगाया जा सका। धनबाद नगर निगम के पूरे क्षेत्र में छापेमारी अभियान चल रहा है, जिससे तंबाकू उत्पाद बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। छापेमारी अभियान के दौरान कई दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया है।
Last updated: दिसम्बर 21st, 2020 by