सिजुआ (धनबाद) । तेतुलमारी थाना अंतर्गत तेतुलमारी पुलिस द्वारा आज एक बार फिर तिलाटंड में अवैध महुआ के खिलाफ छापेमारी की गई, इस दौरान लगभग 5000 किलो जावा महुआ और 300 लीटर शराब को नष्ट किया गया वहीँ शराब तस्कर मौकाए वारदात से भागने में सफल रहा।
Last updated: फ़रवरी 6th, 2022 by