Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर में नरेंद्र मोदी की सभा को सफल बनाने के लिए अंडाल पहुंचे राहुल सिन्हा एवं बाबुल सुप्रियो

आज वे अंडाल स्थित भाजपा कार्यालय में 2 फरवरी को दुर्गापुर में प्रधानमंत्री की सभा की तैयारियों  सुनिश्चित करने के लिए भाजपा की जिलस्तरीय सांगठनिक सभा आयोजित की गयी जिसमें आसनसोल लोक सभा से सांसद सह केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो एवं भाजपा केंद्रीय कमिटी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा  पहुंचे ।

उनके अलावा प0 बंगाल प्रदेश कमिट के महा सचिव संजय सिंह, सचिव विजय ओझा, उपाध्यक्ष विश्वप्रिय राय चौधुरी , जिलाध्यक्ष लखन घुरुई, जिला संपादक मंडली सदस्य प्रसन्न भट्टाचार्य , अंडाल ब्लॉक प्रेसिडेंट सरोज मण्डल सहित पूरे जिला से सभी स्तर के प्रतिनिधि शामिल हुये ।

यह सभा मूलरूप से नरेंद्र मोदी की सभा को सफल बनाने के लिए आयोजित की गयी थी। जिसमें सभी मण्डल अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वे बूथ स्तर पर जाकर लोगों से संपर्क करें एवं उन्हें इस सभा में शामिल होने के लिए आह्वान करें ।

तृणमूल भाजपा से डरी हुयी है इसलिए बाधा पहुंचा रही है ; राहुल सिन्हा

मीडिया को संबोधित करते हुये केंद्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि यह सभा प0 बंगाल में गणतन्त्र की रक्षा करने के लिए बुलाई गई है। दुर्गापुर में मैदान आवंटित होने में देरी के लिए उन्होने कहा कि तृणमूल भाजपा के बढ़ते प्रभाव से डरी हुयी है इसलिए भाजपा के हर कार्यक्रम में बाधा पहुंचा रही है, आगामी चुनाव में राज्य की जनता उन्हें सटीक जवाब देगी।

राहुल सिन्हा ने बताया कि उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सभा उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर में आयोजित है एवं अगले 8 फरवरी को जलपाईगुड़ी में भी एक सभा करेंगे।

इस सभा की ब्रिगेड से तुलना किए जाने के सवाल पर उन्होने कहा कि यह ब्रिगेड की सभा नहीं है , ब्रिगेड में जब भाजपा  सभा करेगी और तब उस सभा की भीड़ को देखकर तृणमूल शर्म से ब्रिगेड का नाम लेंगे।

सामने से आकर तर्क करें मेयर जितेंद्र तिवारी : बाबुल सुप्रियो

सांसद एवं केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी इस सभा को एक सांगठनिक सभा बताया और कहा कि नरेंद्र मोदी की सभा को सफल बनाने के लिए ही इस सभा का आयोजन किया गया है।

मेयर जितेंद्र तिवारी पर एक सवाल के जवाब में उन्होने मेयर सह विधायक जितेंद्र तिवारी को आह्वान किया कि यदि मर्द हैं तो सामने आकर तर्क करें पीठ में छूरा न घोंपे।

पीठ पर छूरा मारते हैं जितेंद्र तिवारी, डर से काम कर रही है तृणमूल – बाबुल सुप्रियो

Last updated: जनवरी 28th, 2019 by Pankaj Chandravancee