Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर ब्लॉक के सबसे युवा पंचायत सदस्य राहुल लाल

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक के कल्या पंचायत अंतर्गत मनोहरा बूथ से विजयी घोषित राहुल लाल तृणमूल कांग्रेस के सबसे युवा उम्मीदवार थे, और अब चुनाव जीतकर पूरे ब्लॉक में सबसे युवा पंचायत सदस्य बन चुका है। लगभग 29 वर्ष  के राहुल लाल को 470 वोट प्राप्त हुआ है, जबकि उनके प्रतिद्वंदी कार्तिक टुडू को मात्र 94 मत प्राप्त हुआ, राहुल लाल ने 376 मत की बढ़त से कार्तिक टुडू को पराजित कर दिया। सुरुआत से ही खेलकूद प्रतियोगिता समेत तृणमूल कांग्रेस में सक्रिय होकर उन्होंने अपनी छवि को प्रतिष्ठित किया, पार्टी ने भी राहुल की समर्पण भावना को देखते हुए कल्या पंचायत के मनोहरा सीट से उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया, पार्टी की दिशानिर्देश पर चलकर उन्होंने परीक्षा में बहुमत हासिल किया। राहुल लाल अपने जीत का श्रय मेयर बिधान उपाध्याय एवं बाराबनी तृणमूल कांग्रेस युवा नेता मुकुल उपाध्याय को दिया है। राहुल ने कहा जिस विश्वास और निष्ठा के साथ जनता ने मुझे वोट दिया है, उनके विश्वास को कभी टूटने नही दूंगा, सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुचाने का बीड़ा उठाया हूँ, मनोहरा गाँव की एक एक जनता को समय आने पर उनके कर्ज को चुकाऊंगा। राहुल लाल के पिता आईएनटीटी यूसी नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव ने कहा नेता और जनप्रतिनिधि जनता की सेवा के लिए होता है, माननीय मेयर सह विधायक बिधान उपाध्याय ने यहाँ की जनता का बेटा और भाई बनकर काम किया है, यही कारण है कि जनता ने उन्हें निरंतर तीन बार विधायक बनाया, आज उनके ही परिश्रम से 11 पंचायत में 119 सीट समेत समिति की 28 सीट एवं जिला की 2 सीट पर तृणमूल कांग्रेस की जीत हुई है, तृणमूल कांग्रेस जातिवाद नही विकासवाद की पार्टी है।

Last updated: जुलाई 12th, 2023 by Guljar Khan