मानसरोवर यात्रा के लिए रवाना हो गए राहुल गाँधी

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज मीडिया को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी मानसरोवर यात्रा के लिए निकल गए हैं।

मानसरोवर यात्रा के लिए रवाना हो गए राहुल गाँधी

उन्होंने कहा कि श्री राहुल गाँधी आज सुबह कैलाश मानसरोवर की पवित्र यात्रा पर रवाना हुए हैं। कैलाश मानसरोवर, जो भोले शंकर जी का धाम भी है और जिस कैलाश पर्वत पर साक्षात भगवान शिव विराजमान है। भारतीय जनता पार्टी पौराणिक परम्पराओं को तोड़कर भगवान शंकर के अनन्य भक्त श्री राहुल गाँधी और भगवान शंकर के बीच बाधा डालने का एक कुत्सित प्रयास कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। शायद भाजपा के लोग जानते नहीं कि भोले शंकर और उनके भक्तों के बीच जो बाधा डालता है वो पाप और श्राप दोनों का भागीदार बन जाता है।

कर्नाटक दौरे के समय बाल बाल बचे थे राहुल गाँधी

जब राहुल गाँधी कर्नाटक जा रहे थे तो उनके जीवन के सम्मुख जो भयावह संकट आया, एक प्लेन दुर्घटना का, उसमें भी उन्होंने अपने आराध्य भगवान भोले शंकर जी को याद किया और भोले शंकर जी के आशीर्वाद से उस विमान दुर्घटना से वो और उनके सब सहयोगी बाल-बाल बच गए। उसी दिन उन्होंने संकल्प लिया था कि वो भोले शंकर जी के दरबार में स्वयं पैदल चलकर जाएँगे और पूरे देशवासियों के लिए, देश के लिए, स्वयं के लिए और पूरी कांग्रेस पार्टी के लिए आशीर्वाद लेंगे।

भाजपा ने यात्रा विफल करने की कोशिश की

पूरे देश में सबलता हो, देश के युवाओं की सफलता हो, देश आगे बढ़े, देश सुरक्षित रहे इस बात को लेकर, दुर्गम और कठिन मार्ग से शिव भक्त राहुल जी शंकर भगवान जी के दर्शनों की यात्रा शुरू कर रहे हैं। पौराणिक समय से भारत की संस्कृति में प्रथा है जब कोई तीर्थ यात्रा पर निकलता है, तो सब लोग मिलकर उस तीर्थ यात्रा की कामयाबी की दुआ करते हैं, उसके लिए प्रार्थना करते हैं दुर्भाग्य से आज भी भारतीय जनता पार्टी राहुल गाँधी जी की उस दुर्गम, परंतु आलौकिक भगवान शंकर जी के दर्शन की यात्रा को लेकर विचलित है। भारतीय जनता पार्टी आज भी सत्ता के छोटे उद्देश्यों के लिए बाधा बनकर खड़े होने का षड़यंत्र कर रही है। इस प्रकार के ओछे और छोटे षड़यंत्र भारतीय जनता पार्टी को मुबारक, परंतु शिव भक्त राहुल जी और भोले शंकर जी की आराधना, उसके बीच में न भाजपा आ पाएगी और न कोई और व्यक्ति आ पाएगा।

राहुल गाँधी की मनोकामना अवश्य पूरी होगी

इस देश का सदियों का ये सिद्धांत रहा है कि देवों के देव महादेव, महादेव के दर्शन के लिए जब कोई भक्त जाता है तो वो मनोकामना, जो राष्ट्र निर्माण की लेकर, वो मनोकामना जो राष्ट्र की प्रगति की लेकर, आज राहुल गाँधी जी मानसरोवर की यात्रा पर निकले हैं, वो अवश्य पूरी होगी और नफरत फैलाने वाली, तोड़ने वाली, बाँटने वाली, घृणा करने वाली और रोड़े अटकाने वाली, छटपटाने वाली सारी ताकतें अपने षड़यंत्र में विफल हो जाएंगी। देश के लिए, देशवासियों के लिए, सबलता-सफलता, सुख-समृद्धी इस आशा को लेकर भोले शंकर के भक्त राहुल गाँधी जी आज उस यात्रा पर निकले हैं और करोड़ों-करोड़ों कांग्रेस जनों और देशवासियों की दुआ और प्रार्थना उनके साथ है।

सुरक्षा कारणों से पूरी जानकारी देना संभव नहीं

एक प्रश्न की राहुल जी किस रास्ते से मानसरोवर की यात्रा पर निकले हैं तथा यात्रा कब तक की होगी के उत्तर में श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मानसरोवर की यात्रा जो है हम सब जानते हैं कि कैलाश पर्वत की आराधना और मानसरोवर की आराधना और परिक्रमा इन दोनों परिक्रमाओं के अंदर लगभग 12 से 14 दिन का समय लगता है। यात्रा की पूरी जानकारी सुरक्षा कारणों से, उस पूरे रुट की जानकारी देना शायद उचित नहीं होगा परंतु मैं ये कह सकता हूँ कि भगवान शिव की भक्ति में लीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी जो आज निकले हैं वो यात्रा सम्पूर्ण कर इस देश की समृद्धि की कामना कर इस देशवासियों कि सफलता, समृद्धि और सुख की कामना कर, उस यज्ञ जिसके लिए वो निकले हैं, उसे सम्पूर्ण कर कर ही वापस लौटेंगे।

इतनी विचलित क्यों है भाजपा ?

एक अन्य प्रश्न की बीजेपी ने आरोप लगाया है और ये कहा है कि चीन से बहुत प्यार है राहुल गाँधी को और चीन की तरफ से गए हैं के उत्तर में श्री सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कैलाश मानसरोवर जी की यात्रा को लेकर विचलित क्यों है? क्या राहुल गाँधी जी इस देश की समृद्धि, इस देश की प्रगति और विकास की मनोकामना करने के लिए भोले शंकर के दरबार में मत्था टेकने नहीं जा सकते? क्या देवों के देव महादेव के दर्शन और यात्रा और आशीर्वाद के लिए भी अब नरेन्द्र मोदी जी की अनुमति लेनी पड़ेगी? क्या नरेन्द्र मोदी जी स्वयं को भोले शंकर से भी अब बड़े मानने लगे हैं ? क्या भाजपा की अहंकार की पराकाष्ठा इतनी बढ़ गई है ? इसलिए थोड़ा सा इस देश की पौराणिक, इस देश की संस्कृति, इस देश की सभ्यता का सम्मान कीजिए। भाजपा के साथियों को हम हाथ जोड़कर विनम्रता से कहेंगे, सत्ता के अहंकार में इतना मत आगे जाइए, इतना विचलित मत होइए। अगर आपके अंदर हिम्मत है, अगर आपके अंदर मन में भक्ति है, अगर आपके अंदर भोले शंकर के प्रति सेवाभाव है तो आप भी जाइए। भोले शंकर जी के दर्शन करिए, देश की समृद्धि की कामना कीजिए और अगर आपके अंदर चलने का साहस नहीं, अगर आपके अंदर दुर्गम रास्ते पर जाने का साहस नहीं, अगर आपके अंदर देश की समृद्धि के लिए, सुख के लिए मनोकामना करने की इच्छा नहीं तो एक देव और एक भक्त के बीच में व्यवधान मत डालिए वरना पाप और श्राप के भागीदार बनने वाले हैं क्योंकि यही इस देश का इतिहास है।

1 सितंबर को दिल्ली में रणदीप सिंह सुरजेवाला   की प्रेस वार्ता पर  आधारित (संवाद सूत्र : रिजवान राजा, नई दिल्ली)

Last updated: सितम्बर 1st, 2018 by Central Desk - Monday Morning News Network

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।