Site icon Monday Morning News Network

जलेश्वर महतो ने स्वीकार की ढुल्लु महतो की चुनौती, दागे पाँच सवाल, 24 घंटे में राहुल चौहान की घर वापसी

राहुल चौहान की घरवापसी के बाद संवाददाताओं से मुखातिब जलेश्वर महतो

लोयाबाद -विधानसभा की अभी चुनावी सुगबुगाहट भी शुरू नहीं हुई कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी छोड़ने ,बदलने का सिलसिला चालू हो गया है। साथ ही वाक युद्ध भी शुरू हो गया है। ताजा उदाहरण लोयाबाद का है ।

गुरुवार को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर युवा कॉंग्रेसी नेता राहुल चौहान सहित दर्जनों युवाओं को भाजापा में शामिल किया था, साथ ही पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो को खुली डिबेट करने की चुनौती भी दी थी ।24 घंटे के अंदर पुनः राहुल चौहान अपने समर्थकों सहित पुराने घर में वापसी कर लिए। इस को लेकर पूरे बाघमारा विधानसभा में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

जलेश्वर महतो से स्वीकार की ढुल्लु महतो की चुनौती

शुक्रवार को बाँसजोडा में जलेश्वर महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक ढुल्लू महतो के खुले डिबेट की चुनौती को स्वीकार कर स्थान और समय खुद विधायक को तय करने के लिए कहा।

पूर्व विधायक ने कहा कि वर्तमान विधायक नहीं उनकी अहंकार और पाप की कमाई बोल रही है जो बाघमारा की जनता देख और समझ रही है। उन्होंने कहा कि मैं अपने दस साल की उपलब्धि जनता के सामने रखता हूँ, ढुल्लू महतो भी अपनी उपलब्धि जनता के सामने रखे।

विधायक पर दागे पाँच सवाल

उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे बाघमारा में दोहन और शोषण हो रहा है । डीओ धारक पलायन कर रहे हैं । युवा रोजगार के लिए बाहर पलायन कर रहे हैं।

विधायक ने केवल अपना विकास किया है

उन्होंने कहा कि विधायक ने केवल अपना विकास किया है । लेडीडूमर में दो सौ एकड जमीन कब्जा किये हैं, दरदा में तीन सौ एकड अपने नाम किये है, डूमरा में सरकारी जमीन कब्जा किये हैं, साथ ही अपने गाँव को भी नहीं बक्से हैं।

बाघमारा में उनके कार्यकाल में जितने भी पानी आपूर्ति योजनाओं चालू हुई थी, सब के सब ढुल्लू महतो के कार्यकाल में बंद हो गई है । यहाँ तक कि मैथन से बाघमारा के लिए पाईप लाईन बिछाकर पानी आपूर्ति का योजना था,उसे भी विधायक पूरा नहीं करवा पाऐ हैं। उन्होंने कहा कि वे विधायक की चुनौती स्वीकार करते हैं।

मुझे गुमराह कर भाजपा में शामिल किया -राहुल चौहान

युवा नेता राहुल चौहान ने कहा कि मुझे गुमराह करके बुलवाकर पार्टी में शामिल करवा दिया गया जबकि मेरा दादा ,पिता सभी पुराने कॉंग्रेसी रहे हैं। मुझे भी घुटन महसूस हो रही थी इसलिए 24 घंटा के अंदर घर वापसी अपने समर्थकों के साथ कर लिये ।

मौके पर कॉंग्रेसी नेता असलम मंसुरी, राजकुमार महतो,पवल चौहान, रब्बानी अंसारी, गोलु चौहान, विजय चौहान, हफिज अंसारी, रवि चौहान, रमेश कुमार,मनोज कुमार, बंटी कुमार, सोहन कुमार आदि उपस्थित थे।

Last updated: जून 28th, 2019 by Pappu Ahmad