Site icon Monday Morning News Network

आरपीएफ जवानो ने सपरिवार राहगीरों को पिलाया शरबत

राहगीरों को शरबत पिलाते आरपीएफ जवान व उनके परिजन

आरपीएफ जवानों का सराहनीय कार्य

आसनसोल -भीषण गर्मी से राहगीरों को राहत दिलाने के मकसद से नर नारायण सेवा के तहत शनिवार को बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में आसनसोल स्टेशन के समीप स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में शिविर लगाकर राहगीरों के बीच ठंडे शर्बत के साथ ही आमरस तथा ग्लूकोज का शर्बत वितरण वितरण किया गया. शिविर में सबसे सराहनीय बात यह देखि गई कि यहाँ आरपीएफ के जवान अपने परिवार के साथ शामिल होकर राहगीरों को शर्बत पिला रहे थे. वैसे तो आरपीएफ जवानों की जीवन शैली काफी व्यस्ततम होती है, घंटों खड़े-खड़े ड्यूटी करने के बाद चंद घंटों की नींद भी इनके लिए मय्यसर है. ऐसे में समय निकालकर नर-नारायण की सेवा करना अपने आप में महत्त्वपूर्ण बात है.

सामाजिक कार्य में जवान रहते है तत्पर

आरपीएफ एशोसियेशन के आसनसोल अध्यक्ष बीके सिंह बताते है कि ऐसा कार्यक्रम महीनोभर चलता ही रहता है. इसके आलावा करीब दो वर्षों से एशोसियेशन परिसर में बासुकीनाथ सेवा समिति द्वारा संचालित जरूरतमंदो के लिए दोपहर का भोजन प्रक्रिया में भी आरपीएफ जवानों का हमेशा ही योगदान रहता है. श्री सिंह ने कहा कि हमारा तो काम ही लोगों का सेवा और सुरक्षा करना होता है और बासुकीनाथ सेवा समिति के हमसभी आभारी है जो कि हमलोगों को नर – नारायण की सेवा करने का अवसर प्रदान करते है. इस दौरान प्रमुख रूप से समिति अध्यक्ष सज्जन जालुका, आरपीएफ एशोसियेशन के अध्यक्ष बी.के.सिंह,आरपीएफ जवान आर.के.सिंह समेत उन सभी के परिजन उपस्थित थे.

Last updated: जून 23rd, 2018 by News Desk