Site icon Monday Morning News Network

ममता बनर्जी बंगाल में अवैध कोयला उत्खनन करवाती है – रघुवर दास

मिडिया को संबोधित करते झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास

धनबाद -झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कोयले का अवैध उत्खनन का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री आज बलियापुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने तथा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के लिए बलियापुर आये थे। उन्होंने कहा कि ममता की तानाशाही सरकार को आनेवाले विधानसभा चुनाव में वहाँ की जनता मुँहतोड़ जवाब देगी। पंचायत चुनाव में जनता ने इस बात के संकेत दिए हैं। रघुवर ने कहा कि अब ममता की तानाशाही सरकार के अंत होने का समय आ गया है। उन्होंने कहा लोकतंत्र में असली स्वामी जनता होती है और बंगाल में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आसनसोल में ममता बनर्जी के द्वारा अवैध कोयले का उत्खनन कराया जा रहा है। इससे धनबाद प्रदूषित हो रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को इस संबंध में कार्यवाही करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री के साथ उपायुक्त ए.दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चोथे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि बंद पड़े सिंदरी खाद कारखाना को नेहरू मंत्री मंडल में शामिल उद्योग मंत्री श्यामा प्रासाद मुखर्जी की प्रस्तावित योजना थी, इस खाद कारखाना को खोलने के लिए भाजपा भावनात्मक रूप से भी प्रयास कर रही है। साथ ही 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान किए वादों को प्रधानमंत्री 25 मई को पूरा करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री के इस दौरे के बाद प्रदेश के विकास में तेजी आएगी और देश-दुनिया में झारखंड का नाम रौशन होगा। कार्यक्रम स्थल को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने अपने अधीन ले लिया है। इलाके को छावनी में बदल दिया गया है। सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। प्रधानमंत्री वायु सेना के विशेष हेलिकॉप्टर से आएंगे, लिहाजा हैलीपैड पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

Last updated: मई 23rd, 2018 by News Desk