Site icon Monday Morning News Network

अमर्यादित ब्यान पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन

पिछले शुक्रवार को झारखण्ड विधान सभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन झारखण्ड के छत्तीसगढ़ी मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वरा विपक्षी विधायकों के लिए अमर्यादित शब्दो का इस्तमाल एवं अपशब्द कहने के विरोध में झारखण्ड विकास मोर्चा(प्र) जिला समिति के द्वारा मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन रणधीर वर्मा चौक में किया । पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व झविमो जिला अध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने किया।इस अवसर पर उपस्थित मीडियाकर्मियों से बात करते हुवे जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ना केवल विपक्ष के नेताओ का अपमान किया है बल्कि सदन के साथ साथ झारखण्ड के तीन करोड़ बतीस लाख जनता का अपमान किया है और जनता समय आने पर इसका माकूल जबाब देगी।उन्होंने कहा कि बिना देर किये मुख्यमंत्री को झारखण्ड के जनता से माफ़ी मागिनी चाहिए।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से रघुवर विरोधी नारे लगाएं और पुतला का भ्रमण कराया।इस पुतला दहन कार्यक्रम में रमेश महतो, फातिमा अंसारी,फिरोज दता अजित पाण्डेय, कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय,रंजन महतो, माथुर मंडल,कलाम खान,राजेश साहनी,शिबसंकर दास, कन्हया पाण्डेय, सुरेश किस्कु,सत्यप्रकाश सिंह,देवदत्त बनर्जी ,समीर दा अदि उपस्थित थे।

संवाददाता : पवन कुमार (धनबाद )
Last updated: दिसम्बर 17th, 2017 by News Desk