Site icon Monday Morning News Network

विश्वकर्मा पूजा को लेकर बाजारों में रही रौनक

मधुपुर। देव कलाकार विश्वकर्मा पूजा को लेकर अनुमण्डल मुख्यालय के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के तकनीकी संस्थान, मोटर वर्क शाप, गैरेज सहित विभिन्न जगहों पर पंडाल बनाकर प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके अलावे विश्वकर्मा पूजा को लेकर दिनभर शहर में चहल-पहल रही।

दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही। खासकर शहर के गाँधी चौक में विश्वकर्मा पूजा की खरीददारी के दौरान लोग सोशल डिस्टेंस पूरी तरह से भूलकर बाजार में नजर आए।वही फल दुकान, पूजा सामग्री, मिठाई दुकान समेत सजावट की दुकानों में जमकर खरीददारी हुई। विश्वकर्मा पूजा को लेकर वाहनों की सजावट के लिए भीड़ रही। विश्वकर्मा पूजा को लेकर एक ओर खरीददारी की भीड़ थी तो दूसरी ओर गैरेजों में भी भीड़ लगी थी।

विश्वकर्मा पूजा को लेकर सजावट का सामान बेच रहे दुकानदारों ने बताया कि इस बार लॉकडाउन के कारण खासी बिक्री नहीं रही। जो स्टॉक पूर्व में किए हुए थे।उसी की बिक्री हुई। इस दौरान गाड़ियों को सजाने के लिए लोग लड़ी, झालर, फूल, माला व अन्य सामानों की खरीददारी कर रहे थे। सर्वाधिक बिक्री काले लड़ियों की हो रही थी।दुकानदारों ने बताया कि लड़ी दस रुपए प्रति पीस से अस्सी रुपए प्रति पीस तक का है!

Last updated: सितम्बर 16th, 2020 by Ram Jha