Site icon Monday Morning News Network

रेल प्रशासन द्वारा फुटबॉल मैदान में दुकान नहीं लगाने के फरमान से सब्जी विक्रेताओं में भारी आक्रोश

रेल नगरी गोमो के फुटबॉल मैदान में शनिवार से दुकान लगाने की मनाही से सब्जी और फल के खुदरा दुकानदारों में भारी रोष है। कई सब्जी बेचने वाली महिलाओं एवं पुरुषों ने बताया कि रेल प्रशासन के द्वारा हम सभी दुकानदारों को कहा गया कि कल से आप लोग इस मैदान में सब्जी नहीं लगाएंगे, महिलाओं ने कहा कि अब हमलोग क्या करें ।

कुछ दिन पहले रेलवे मार्केट में अतिक्रमण अभियान चलाकर हम लोगों का दुकान वहाँ से हटा दिया है। हम लोग इस मैदान में आकर अपनी दुकानों को लगा रहे थे। अब यहाँ से भी रेल प्रशासन द्वारा हटने को कहा गया है।

आखिर हम गरीब दुकानदार कहाँ सब्जी बेचने जाएं। चार दिनों से हम लोग भूखे मर रहे हैं। धंधा चौपट हो गया है। हम गरीबों की हालत बद से बद्तर हो गई है। महजन का कर्ज गिर गया है। हम लोगों का घरों की हालत काफी दयनीय हो गई है। हम लोग सरकार से मांग करते हैं की हमलोगों को कहीं स्थाई रूप से बैठने दिया जाए।

रोज की भागमभाग से अब हम लोग ऊब चुके हैं। नहीं तो अब एक महीने तक कोई भी दुकानदार , जैसे सब्जी , फल , मीट मछली ठेला खोमचा आदि सारी दुकान बन्द रहेगा। फुटपाथ के दुकानदारों को हो रही परेशानी के बारे में किसान नेता सह यूथ फ़ोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने कहा कि रेल प्रशासन से हम ये मांग करते हैं कि गोमो में जितने भी फुटपाथ के दुकानदार साथी हैं उनलोगों का एक स्थायी व्यवस्था बनाया जाए। नहीं तो हम लोग अब आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जब तक फुटपाथ दुकानदार गोमो के साथियों का समस्या का समाधान नहीं होगा। तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।

Last updated: जुलाई 4th, 2020 by Nazruddin Ansari