Site icon Monday Morning News Network

विषैला दूध से बना खीर खाने से पूरा गाँव आतंकित, जिला अस्पताल से पहुँची टीम

ग्रामीणों की बीच चिकित्सक

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत फुलबेड़िया बोलकुण्ड पंचायत के आलकुषा गाँव के ग्रामीणों में इन दिनों भय और आतंक का माहौल बना हुआ है।गुरुवार को आसनसोल जिला अस्पताल तथा पीठाक्यारी स्वस्थ्य केंद्र से पहुँचे चिकित्सक की टीम गाँव पहुँचने के बाद लोगों ने फिलहाल चैन की सांस ली है।

गाय और कुत्ता के मरने से पसरा हंगामा

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि विगत एक सप्ताह पूर्व गाँव में एक दुधारू गाय को पागल कुत्ते ने काट लिया था। किन्तु घटना की जानकारी गाय मालिक को नहीं थी । चार दिन पूर्व गाँव में आयोजित ग्राम कीर्तन में ग्रामीणों को खीर प्रसाद वितरण किया गया। खीर बनाने के लिए उसी गाय के दूध का इस्तेमाल किया गया था। आयोजन के दूसरे दिन ही गाय और कुत्ते की मौत हो जाने से पूरा गाँव में एक भूचाल सा आ गया।

चिकित्सक के वैक्सीन लेने की सलाह के बाद डर और भी फैल गया

ग्रामीण भागे भागे पीठाक्यारी स्वस्थ्य केंद्र पहुँचे। ग्रामीणों का कहना है कि चिकित्सक ने सभी को वेक्सीन लेने की सलाह दी जिससे बाद ग्रामीण और भी आतंकित हो गए।

इधर पंचायत प्रधान अक्षय मंडल ने मामले की जानकारी तत्काल पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी को दी सूचना मिलते ही उन्होंने आसनसोल जिला अस्पताल मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी।

गुरुवार को पहुँचे चिकित्सक टीम के बाद पूरा गाँव मानो रणक्षेत्र बन गया हो। चिकित्सकों ने ग्रामीणों को ढांढस बंधाया और कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं अगर रैबीज का असर होता तो अब तक किसी न किसी को प्रभावित जरूर करता किन्तु चिंता की कोई बात नही।

हालांकि इस सांत्वना के बात भी ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। लोगों का कहना है कि अगर किसी को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा । एक डॉक्टर कहता है वैक्सीन लेना होगा दूसरा कहता है डरने की कोई बाद नहीं , अब किसकी बात पर भरोसा करें। मौके सामडीह प्रधान जनार्दन मंडल, बबलू घासी,समेत ग्रामीण उपस्थित थे।

Last updated: मई 2nd, 2019 by Guljar Khan