धनबाद बेरमो। कतरास थाना क्षेत्र के रानी बाजार निवासी रौनक गुप्ता (28 वर्ष) को बेरमो थाना ने शनिवार को पटेल नगर से धर दबोचा। जिसे कतरास थाना के अनि आलोक कुमार सिंह को सुपुर्द कर दिया। यह कार्यवाही बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन झा व बेरमो डीएसपी सतीश चंद्र झा के निर्देश पर किया गया। बेरमो थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपी के खिलाफ कतरास थाना कांड संख्या 289/20, धारा 307/120(बी) भादवी एवं 3/4 विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। जो कई दिनों से फरार चल रहा था।
बताया कि कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत निचितपुर निवासी राजेश गुप्ता के घर के परिसर में करीब साढ़े तीन महीने पूर्व मोटरसाइकिल से विस्फोटक पदार्थ फेंक कर जान से मारने की कोशिश की थी। कहा कि आरोपी के खिलाफ पहले भी 8-10 आपाराधि रिकॉर्ड रहा है। पूर्व में धनबाद जिला के सरगना सूरज सिंह के सहयोगी रह चुका है।वर्तमान में आरोपी को कतरास थाना, तेतुलमारी, बरवड्डा व गोविंदपुर थाना तलाश में थी।