Site icon Monday Morning News Network

न्यूज़ चैनल के उद्घाटन में बोले जितेंद्र तिवारी यह आ बैल मुझे मार के समान है , तापस बनर्जी को पसंद नहीं अखबार

आर-न्युज-भारत चैनल के मुख्य प्रबंध निदेशक राकेश कुमार चौधरी जितेंद्र तिवारी को सम्मानित करते हुये

आसनसोल शिल्पाँचल की धरती से बीते रविवार को एक नये न्यूज चैनल R-News-bharat का उद्घाटन हुआ ।

आसनसोल मनोज सिनेमा के पास मिडवे हॉल में आयोजित इस उद्घाटन समारोह में आसनसोल के मेयर, पाण्डेश्वर विधायक सह प. बर्द्धमान तृणमूल जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार तिवारी, आसनसोल दक्षिण के विधायक सह एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, जिला परिषद सदस्य विष्णुदेव नोनिया ‘निराला ‘, आसनसोल चैम्बर आफ कॉमर्स के सदस्य पवन गुटगुटिया, मन्डे मार्निग न्यूज नेटवर्क के प्रधान संपादक पंकज चन्द्रवंशी, श्रीराम मल्टी डेवलपर के निदेशक निशांत कुमार, सहारा उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार वजीमुल हक ,रोटीबाटी ग्राम पंचायत के प्रधान सुरेन्द्र नोनिया, सृष्टि नगर के आपरेशन हेड विनय कुमार चौधरी सहित काफी संख्या में गणमान्य अतिथि उपस्थित थे ।

सभी अतिथियों का स्वागत फूलों का गुलदस्ता और मोमेंटो देकर किया गया । आर-न्युज-भारत चैनल के मुख्य प्रबंध निदेशक राकेश कुमार चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत और आभार प्रकट किया । सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । हिन्दुस्तान स्काउट्स गाईड्स के बच्चों के द्वारा नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

आ बैल मुझे मार -मेयर जितेंद्र तिवारी

मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि किसी न्यूज़ चैनल का उद्घाटन आ बैल मुझे मार के सामान है क्योंकि कल यही चैनल फिर हमारे पीछे-पीछे हमारी खामियाँ ढूंढते फिरेंगे । उन्होंने कहा कि यही लोकतन्त्र का तकाजा और प्रेस की स्वतन्त्रता है जिसका हम सभी को सम्मान करना चाहिए । उन्होंने चैनल के विकास के लिए अपनी शुभकामनायें दी और कहा कि यह चैनल राष्ट्रीय स्तर पर एक मुकाम हासिल करे ।

विधायक तापस बनर्जी को शिल्पाँचल के अखबार पसंद नहीं

विधायक सह एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने कहा कि वे अखबार के कार्यक्रम से दूर रहते हैं और उन्हें धोखे से यहाँ बुलाया गया । उन्होंने वर्तमान मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुये उत्तर बंगाल के एक स्थानीय बंगला अखबार की तारीफ करते हुये कहा कि वह अखबार सभी बड़े अखबारों से अच्छा है ।

मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क के प्रधान संपादक पंकज चंद्रवंशी ने इस चैनल को अपनी शुभकामनायें दी और कहा कि उनका अनुभव यदि किसी भी मोड़ पर काम आए तो इसके लिए वे हमेशा तैयार हैं और हर संभव सहयोग करेंगे ।

श्रीराम मल्टी डेवेलपर के निदेशक निशांत कुमार , आसनसोल चैम्बर आफ कॉमर्स के सदस्य पवन गुटगुटिया सहित अन्य सदस्यों ने भी चैनल को अपनी शुभकामनायें दी और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पत्रकार विक्की गोप, पत्रकार सुजीत वाल्मिकी, कुन्दन कुमार नोनिया,रवीन्द्र यादव,मनीष प्रसाद, मखन यादव,गुरप्रीत सिंह, विकास गोयल ने सराहनीय भूमिका प्रदान की

Last updated: सितम्बर 9th, 2019 by Sanjit Modi