Site icon Monday Morning News Network

आरके श्रीवास्तव ने सोनपुर बाजारी एरिया जीएम का पदभार ग्रहण किया

आरके श्रीवास्तव

तबादला हुए लगभग सभी महाप्रबंधकों ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. काजोड़ा क्षेत्र से महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव ने सोनपुर बाजारी एरिया जीएम का पदभार ग्रहण किया, वह मनोज कुमार से पदभार ग्रहण किये. जिनका चयन डब्लूसीएल के तकनीकी निदेशक पद पर हुआ है.

आरके श्रीवास्तव एसएससीएल और एमसीएल में अपनी सेवा देने के बाद जनवरी 2018 में ईसीएल आये और उनको काजोड़ा क्षेत्र का दायित्व मिला कर्मठ और ईमानदार छवि के धनी आरके श्रीवास्तव को ईसीएल के सीएमडी ने अपनी पसंद से सोनपुर बाजारी का दायित्व सौंपा है.

श्रीवास्तव का कहना है कि श्रमिकों मज़दूर संगठनों और अधिकारियों के सहयोग से सोनपुर बाजारी परियोजना को आगे तक ले जायेंगे और कोयला उत्पादन में भी अव्वल बनाएँगे ।

Last updated: नवम्बर 29th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent