बंकोला क्षेत्र के सहायक महाप्रबंधक आरसी महापात्रा को बंकोला क्षेत्र का नया महाप्रबंधक बनाया गया है । वह वर्तमान महाप्रबंधक टीके सरकार का स्थान लिये है । इससे पहले आरसी मोहपात्रा ने पांडेश्वर क्षेत्र के खुट्टाडीह कोलियरी में एजेंट झांझरा एमआईसी में एजेंट और बंकोला क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर में एजेंट का दायित्व बखूबी से निभाते हुए क्षेत्र का सहायक महाप्रबंधक का दायित्व को भी बखूबी से निभाते हुए बंकोला क्षेत्र को कोयला उत्पादन लक्ष्य से ज्यादा कोयला उत्पादन करके कार्य की क्षमता को दर्शाया है ।
ईसीएल प्रबंधन द्वारा उनकी काबिलियत का पुरस्कार देने पर बंकोला क्षेत्र के मजदूर नेताओं अधिकारियों ने खुशी का इजहार किया है ।
Last updated: अप्रैल 22nd, 2020 by