Site icon Monday Morning News Network

गाँधी जयंती समारोह ट्रस्ट के ट्रस्टी सगीर अहमद के निधन के चालीसवें पर गाँधी भवन में कुरानखानी की गई

बाराबंकी। समाजवादी चिंतक एवं गाँधी जयंती समारोह ट्रस्ट के ट्रस्टी सगीर अहमद के निधन के चालीसवें पर गाँधी भवन में कुरानखानी की। इस मौके पर ईश्वर से उनके परिजनों की सुख, शांति, तरक्की दुआ की गई। इस दौरान गाँधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा ने गरीबों को कपड़े बाँटे व खिचड़ी सहभोज कराया। विदित हो कि बदायूं के सहसवान निवासी पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के मित्र सगीर अहमद का निधन गत 27 सितम्बर को हो गया था।

गाँधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा ने कहा कि सगीर अहमद का बारांबकी से गहरा रिश्ता था। वह समाजवादी आन्दोलन के ईमानदार स्तम्भ थे। उनके पूरे जीवन पर सादगी और समाजवाद की मुहर लगी थी। सगीर अहमद एक धर्म निरपेक्ष राजनेता थे। उन्होंने सही मायने में समाजवाद को अपने जीवन का आधार बनाया। ऐसा ईमानदार व्यक्तित्व सदैव समाज कव देश का मार्गदर्शन करता रहेगा।

इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बृजेश दीक्षित, वरिष्ठ सपा नेता हुमायूं नईम खान, मृत्युंजय शर्मा, रिजवान रज़ा, बीपी दास, तारिक खान, विनय कुमार सिंह, दानिश आज़म वारसी, पी.के सिंह, सलाउद्दीन किदवई, सरदार राजा सिंह, सत्यवान वर्मा, रवि प्रताप सिंह, ज्ञान शंकर तिवारी, अशोक जायसवाल, नीरज दूबे, पाटेश्वरी प्रसाद सहित कई लोग मौजूद रहे।


जारी कर्ता पाटेश्वरी प्रसाद

Last updated: नवम्बर 5th, 2020 by News Desk Monday Morning