Site icon Monday Morning News Network

26 दिसंबर को गोबिन्दपुर में भाकपा मजदूर मोर्चा की बैठक में केन्द्र व राज्य सरकार के नीति पर उठाए सवाल

धनबाद। भाकपा माले के मजदूर मोर्चा के जिला कमिटी की बैठक 26 दिसंबर को गोबिन्दपुर अंतर्गत रतनपुर माले कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में धनबाद जिला में असंगठित मजदूरों, निर्माण मजदूरों, ठेका मजदूरों, मनरेगा मजदूरों व मानदेय कर्मियों के उचित मजदूरी व अन्य सुविधाएं एवं मान-सम्मान के सवाल पर केन्द्र व राज्य सरकार के गलत नीति के सवाल पर बातचीत हुई।

इन सवालों पर पूरे जिले में इन मजदूरों को संगठित करते हुए इनको केन्द्र व राज्य सरकार के तमाम सुविधाओं को हासिल करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के निर्णय लिए गए।झारखंड सरकार के द्वारा चलाए गए आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम जो 15 नवंबर से 28 दिसंबर तक चलाए जा रहे हैं। उसे जमीन पर उतारने के सवाल पर साथ ही असंगठित मजदूरों,बनिर्माण मजदूरों, मनरेगा मजदूरों, व मानदेय कर्मियों के सवालों पर नए साल 2022 के जनवरी में आभियान चलाते हुए 18 जनवरी को धनबाद जिला के हर प्रखंड कार्यालय पर एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम करनें का निर्णय लिया गया।

बैठक के ऊपरांत कोडरमा जिला के बांझेडीह डीवीसी पावर प्लांट में 15 दिसंबर 2021 को कार्य स्थल पर कलेन्दर सिंह नामक मजदूर की हुई मौत को लेकर नौकरी व मुआवजा की मांग पर कोडरमा डीसी व प्रबंधन एवं यूनियन के प्रतिनिधियों के बीच 23 दिसंबर को वार्ता चल रही थी इसी दरम्यान कोडरमा उपायुक्त माले के राज्य कमिटी सदस्य सह एक्टू के जिला संयोजक विजय पासवान पर अपशब्द का प्रयोग करते हुए अभद्र व्यवहार किया। इसके विरोध में एक्टू के बैनर तले राज्यव्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम के तहत रतनपुर मोड़ पर कोडरमा उपायुक्त एवं डीवीसी प्रबंधन का पुतला दहन किया गया और मांग किया की कोडरमा उपायुक्त को बर्खास्त किया जाए। तथा मृतक के परिजन को नौकरी एवं 10 लाख मुआवजा दिया जाए।

इस अवसर मुख्य रूप से माले जिला सचिव कार्तिक प्रसाद मजदूर मोर्चा के जिला सचिव नागेन्द्र कुमार, मनोरंजन मलिक, नकुलदेव सिंह, गणेश महतो, जितेंद्र शर्मा, सुनील गिरि, मुन्ना चौहान, सीताराम कुम्भकार, सुकदेव हरि, कुमार वास्की, आसू महतो, अनिल पासवान, रिन्कू हरि, लखी राम महतो, पिन्टू विश्वकर्मा, आदि लोग शामिल थे।

Last updated: दिसम्बर 26th, 2021 by Arun Kumar